दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल्ली के बाद अब भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टी20 के ऊपर 'महा खतरा' - महा नामक तूफान

भारत और बांग्लादेश के बीच नई दिल्ली में खेले गया पहला टी-20 वायु प्रदूषण के कारण लगातार खतरे में था. हालांकि मैच बिना किसी परेशानी के हुआ.

India vs Bangladesh

By

Published : Nov 5, 2019, 12:02 AM IST

राजकोट : भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट में दूसरा टी-20 मैच खेलेंगी लेकिन इस मैच पर भी मौसम की बुरी नीयत पड़ रही है. महा नामक तूफान भारत के पश्चिम तट से दूर जा रहा था लेकिन इसने करवट ली है और अब ये गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है.

दिल्ली के बाद अब भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टी20 के ऊपर 'महा खतरा', देखिए वीडियो

हर्षा भोगले ने ट्वीट करके दी जानकारी

क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, "और अब, राजकोट में होने वाले मैच से पहले, छह-सात नवंबर को पश्चिम तट पर तूफान के आने का अंदेशा है, जिस कारण सौराष्ट्र तट पर मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीद है कि यह यहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी वाला न हो. इस साल मौसम काफी अनिश्चित रहा है."

हर्षा भोगले का ट्वीट

देवधर ट्रॉफी : इंडिया-बी की खिताबी जीत में चमके नदीम, झटके 4 विकेट

वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान के गुजरात तट तक आते-आते कमजोर होने की उम्मीद है. एक वेबसाइट के मुताबिक, "ये सिस्टम दियू और पोरबंदर के बीच सात नवंबर को कम हो सकता है और उस समय हवा की स्पीड 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details