नई दिल्ली :भारत के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने गुरुवार को शोएब अख्तर के कोविड-19 के लिए फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज के प्रस्ताव को मना कर दिया है और कहा है कि यह फैसला सरकार को लेना है, अख्तर को नहीं.
मदन लाल ने मीडिया से कहा, "दोनों देशों के बीच सीरीज हो यह फैसला सरकार को लेना है अख्तर को नहीं. यह फैसला दोनों देशों की सरकार को लेना है. वही इस तरह के फैसले लेते हैं."
उन्होंने कहा, "इससे पहले भी, यह भारतीय सरकार पर निर्भर था वो भी तब जब बीसीसीआई तय करे कि उसे खेलना है या नहीं."
अख्तर ने कहा है कि इस समय भारत और पाकिस्तान बिना दर्शकों के तीन मैचों की वनडे या टी-20 सीरीज खेल सकते हैं जो लाखों रुपये का फंड इकट्ठा करेगी जिसेदोनों देशों के हित में उपयोग में लिया जा सकता है.
मदन लाल का करारा जवाब.. भारत-पाकिस्तान सीरीज पर फैसला सरकार को लेना है, अख्तर को नहीं - मदन लाल
मदन लाल ने शोएब अख्तर को करारा जवाब देते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज करवाने का फैसला सरकार लेगी.
मदन लाल
यह भी पढ़ें- 'विराट कोहली से पंगा पड़ेगा महंगा'
मदन लाल ने कहा, "अभी, हम लोग कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं. यह कुछ महीनों में तो होने वाला नहीं है. एक बार कोरोनावायरस चला जाए इसके बाद सरकार फैसला लेगी कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है या नहीं. इस तरह का फैसला लेने के लिए बाकी कई चीजों पर ध्यान देना होता है."