ढाका:न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज क्रेग मैकमिलन को आगामी श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया था, लेकिन मैकमिलन अब अपने पिता के निधन के कारण बांग्लादेश के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाएंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
मैकमिलन को श्रीलंका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस महीने के आखिर में बांग्लादेश टीम के साथ जुडना था. मार्च में कोरोना वायरस के बाद बांग्लादेश की ये पहली सीरीज है.
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुददीन चौधरी ने एक बयान में कहा, " क्रेग ने हमसे कहा है कि हाल ही में उनके पिता का निधन हो गया है और इस कारण आगामी सीरीज के लिए उनके लिए नेशनल टीम का बल्लेबाजी सलाहकार का पदभार संभालना संभव नहीं होगा. हम उनकी स्थिति को समझते हैं और इस मुश्किल समय में हम क्रेग के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं."
मैकमिलन बांग्लादेश टीम में नील मकैंजी की जगह लेंगे, जो दो साल तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार थे.
बांग्लादेश टीम को श्रीलंका में ट्रेनिंग शुरू करने से पहले एक सप्ताह तक क्वारंटीन रहना होगा. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 23 अक्टूबर से हो रही है लेकिन स्थानीय स्वास्थ अधिकारियों के नियमों के मुताबिक अब सात दिन क्वारंटीन रहने के कारण टीम के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है.