लीड्स : ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने तीसरे मुकाबले के चौथे दिन जो रूट को आउट करके टेस्ट में अपने विकेटों की संख्या 357 तक पहुंचा दी है.
इंग्लैंड के लिए तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन काफी महत्वपूर्ण था लेकिन सुबह के सत्र में ही लायन ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट करके इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया.
इस विकेट के साथ ही लायन ने स्टार तेज गेंदबाज डेनिस लिलि को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लिलि ने 70 टेस्ट मैचों में 355 विकेट झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर शेन वॉर्न के नाम है. जिन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 708 टेस्ट चटकाए हैं.
आपके बता दें कि इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक अंदाज में एक विकेट से हरा दिया. आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 179 रन का स्कोर बनाया था और फिर उसने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 67 रन पर ढेर कर 112 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 246 रन का स्कोर बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य रखा.
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
- शेन वॉर्न - 708 विकेट
- ग्लेन मैकग्रा - 563 विकेट
- नाथन लायन - 357 विकेट
- डेनिस लिलि - 355 विकेट
- मिशेल जॉनसन - 313 विकेट