दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रैड हॉग ने बताया अश्विन और लायन में से कौन है बेहतर ऑफ स्पिनर - गेंदबाज ब्रैड हॉग

रविचंद्रन अश्विन एक शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग को लगता है कि हमवतन नाथन लायन खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बेहतर ऑफ स्पिनर हैं.

former Australia chinaman bowler Brad Hogg
former Australia chinaman bowler Brad Hogg

By

Published : Apr 11, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 2:49 PM IST

हैदराबाद : इस जानलेवा महामारी की वजह से अधिकांश अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लॉकडाउन के दौरान फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है. इसी क्रम मेंऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्टऔर 123 वनडे खेलने वाले 49 वर्षीय ब्रैड हॉग ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन किया.

सवाल-जवाब का सेशन

रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन

चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक समेत कई बड़े खेल इवेंट को फिलहाल स्थगित या रद कर दिया गया है.सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने हॉग से पूछा कि लायन और अश्विन में कौन बेहतर ऑफ स्पिनर है.

हॉग का ट्वीट

हॉग ने ट्वीट करके लिखा, ''मुझे लगता है कि लायन ने पिछले साल की तुलना में अश्विन से बेहतर खेल दिखाया है लेकिन मुझे खुशी है कि दोनों अपने खेल में सुधार करने पर ध्यान देते हैं.

नाथन लियोन

संभवत: हॉग ने अपने निष्कर्ष को इस तथ्य को ध्यान में रखा निकाला है कि लियोन की तुलना में अश्विन को विदेशी सरजमीं पर सफलता नहीं मिली है, वहीं लायन ने सभी परिस्थितियों में विकेट हासिल किए हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने 71 टेस्ट में 365 विकेट और 111 वनडे में 150 विकेट लिए हैं. जबकि, लायन ने 96 टेस्ट में 390 विकेट और 29 वनडे मैचों में 29 विकेट झटके हैं.

Last Updated : Apr 11, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details