हैदराबाद : इस जानलेवा महामारी की वजह से अधिकांश अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लॉकडाउन के दौरान फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है. इसी क्रम मेंऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्टऔर 123 वनडे खेलने वाले 49 वर्षीय ब्रैड हॉग ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन किया.
सवाल-जवाब का सेशन
रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक समेत कई बड़े खेल इवेंट को फिलहाल स्थगित या रद कर दिया गया है.सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने हॉग से पूछा कि लायन और अश्विन में कौन बेहतर ऑफ स्पिनर है.
हॉग का ट्वीट
हॉग ने ट्वीट करके लिखा, ''मुझे लगता है कि लायन ने पिछले साल की तुलना में अश्विन से बेहतर खेल दिखाया है लेकिन मुझे खुशी है कि दोनों अपने खेल में सुधार करने पर ध्यान देते हैं.
संभवत: हॉग ने अपने निष्कर्ष को इस तथ्य को ध्यान में रखा निकाला है कि लियोन की तुलना में अश्विन को विदेशी सरजमीं पर सफलता नहीं मिली है, वहीं लायन ने सभी परिस्थितियों में विकेट हासिल किए हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने 71 टेस्ट में 365 विकेट और 111 वनडे में 150 विकेट लिए हैं. जबकि, लायन ने 96 टेस्ट में 390 विकेट और 29 वनडे मैचों में 29 विकेट झटके हैं.