दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: फिट हुए लुंगी एनगिडी, टीम कीवी के खिलाफ मचाएंगे धमाल - लुंगी एनगिडी

दक्षिण अफ्रीकी टीम और उनके फैंस के लिए एख खुशखबरी है, चोटिल चल रहे उनके स्टार तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी अब पूरी तरह से फिट हैं और अगले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं.

lungi

By

Published : Jun 18, 2019, 11:11 AM IST

बर्मिंघम :दो जीन को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हैमस्ट्रिंग के कारण टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी अब सौ प्रितशत फिट हैं. उन्होंने उस मैच में चार ओवर गेंदबाजी की थी उसके बाद चोटिल होने के कारण मैदान छोड़ दिया था. इजरी के कारण वे भारत और विंडीज के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल सके.

लुंगी एनगिडी
डेल स्टेन के बाहर होने के बाद टीम में लुंगी का आना टीम के लिए कॉन्फिडेंस बूस्टार साबित होगा. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2019 में केवल एक ही मैच जीत सकी है. उन्होंने अपने शुरुआत के लगातार तीन मैच हारे हैं.23 वर्षीय लुंगी ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में तीन विकेट लिए थे, उन्होंने कहा है कि इंजरी काफी सीरियस थी लेकिन वे अपने सपोर्ट स्टाफ की मदद से रिकवर कर गए. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वो 100 प्रतिशत मैदान में उतरने के लिए फिट हैं.
लुंगी एनगिडी
लुंगी ने कहा,"ये मुश्किल होता है. इंजरी कभी अच्छी नहीं होती लेकिन सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैं काफी अच्छा हो गया हूं. जब आप खेल नहीं पाते हो तो आप बहुत परेशान होते हो. आज ही मैंने फिटनेस टेस्ट पास किया है और मैं मैच के लिए 100 प्रतिशत फिट हूं."दक्षिण अफ्रीका को अभी पांच मैच और खेलने हैं, अगर वे सभी मैच जीत जाएं तो सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका को काफी उम्मीदें रहेंगी. दक्षिण अफ्रीका को 19 जून को बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details