दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किस्मत वाला था, युवा अवस्था में ही विविधता से परिचय हो गया : सोढ़ी - सोढ़ी

ईश सोढ़ी ने कहा है कि, 'मैं जानता हूं कि समाज में जाने और अलग-अलग लोगों के साथ मिलने जुलने के संबंध में मैंने शायद उतना कुछ नहीं किया जितना मैं करना चाहता हूं.'

ish sodhi
ish sodhi

By

Published : Jul 13, 2020, 5:55 PM IST

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को लगता है कि उन्होंने नस्लवाद के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं किया है और इसलिए वे इस संबंध में जागरूकता फैलाना चाहते हैं.

अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद ब्लैक लाइव्स मैटर नाम के मूवमेंट ने जोर पकड़ लिया है और पूरे विश्व में इसे समर्थन भी मिल रहा है.

ईश सोढ़ी

एक वेबसाइट के मुताबिक सोढ़ी ने कहा है कि, "विविधता ऐसी चीज है जिसके साथ मैं बढ़ा हुआ हूं। यह ऐसी चीज है जिससे कम उम्र में ही वाकिफ हो गया था."

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि समाज में जाने और अलग-अलग लोगों के साथ मिलने जुलने के संबंध में मैंने शायद उतना कुछ नहीं किया जितना मैं करना चाहता हूं."

सोढ़ी चार साल के थे जब उनके भारतीय माता-पिता उन्हें लेकर न्यूजीलैंड आ गए थे. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम अलग-अलग जातियों से भरी है और विविधता ऐसी चीज है जो हमेशा से टीम में रही है.

ईश सोढ़ी

उन्होंने कहा, "मैं इसे एक जिम्मेदारी के रूप में नहीं देखता हूं, यह अच्छी बात है कि मैं भारतीय मूल का खिलाड़ी हूं जो न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करता है."

सोढ़ी ने कहा, "मैं इकलौता नहीं हूं, हमारे पास जीत रावल हैं, एजाज पटेल हैं, हमारे पास मार्क चापमैन हैं जिनकी मां चीन की हैं। हमारे पास दक्षिण अफ्रीका में पैदा होने वाले नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग हैं. इसलिए विविधता तो है."

ईश सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 45 टी-20 खेले है. जिसमे उन्होंने 53 विकेट लिए है. इसके अलावा उन्होंने 33 वनडे और 17 टी-20 भी खेले है. जिसमे क्रमश उन्होंने 41 विकेट लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details