दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें - उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव युद्धवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों की मेजबानी इकाना स्टेडियम को सौंपी है.

indian women's cricket team
indian women's cricket team

By

Published : Feb 24, 2021, 7:45 AM IST

लखनऊ : भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़े- मोटेरा की पिच से घास हटते ही चर्चा में आया 'पिंक बॉल लैकर'

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव युद्धवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों की मेजबानी इकाना स्टेडियम को सौंपी है.

इकाना स्टेडियम

उन्होंने बताया कि दोनों टीमें 25 फरवरी को लखनऊ पहुंचेंगी और छह दिन के क्वारंटीन पर रहेंगी. एकदिवसीय मुकाबलों की श्रंखला सात मार्च को शुरू होगी, जबकि टी-20 मुकाबलों की शुरुआत 20 मार्च से होगी.

ये भी पढ़े- राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए IPL से हटने को तैयार है मुस्ताफिजुर

कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण श्रृंखला के पहले मैच से पहले दोनों टीमों को एक सप्ताह से भी कम समय मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में खेला है लेकिन भारत ने पिछले साल मार्च में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

मेलबर्न में टी 20 विश्व कप के फाइनल के बाद से भारतीय खिलाड़ियों ने एकमात्र मुकाबला पिछले साल नवंबर में शारजाह में महिला टी 20 चैलेंज की प्रदर्शनी के दौरान खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details