दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद, इसमें करना पड़ता है अतिरिक्त प्रयास : पंत - पंत

ऋषभ पंत ने कहा कि, 'जब मैं चार दिन का प्रथम श्रेणी मैच खेलता था, तब मैंने सुना था कि एक वास्तविक चुनौती है, लेकिन जब मैं पांच दिन का टेस्ट क्रिकेट खेला तो ऐसा लगा कि इसमें आपको अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत है.'

Rishabh pant
Rishabh pant

By

Published : May 2, 2020, 9:19 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है जहां पांच दिनों तक आपको वास्तविक चुनौती मिलती है.

कोरोनावायरस से पहले न्यूजीलैंड दौरे पर पंत ने सीमित ओवरों की सीरीज में अपना स्थान गंवा दिया था और उनकी जगह लोकेश राहुल ने ले ली थी.

ऋषभ पंत

पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं, उन्होंने कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा, " मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है. आप खुद को समय दे सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में आप ज्यादातर खुद को परखते हैं."

उन्होंने कहा, " जब मैं चार दिन का प्रथम श्रेणी मैच खेलता था, तब मैंने सुना था कि एक वास्तविक चुनौती है, लेकिन जब मैं पांच दिन का टेस्ट क्रिकेट खेला तो ऐसा लगा कि इसमें आपको अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत है."

पंत ने अब तक भारत का 13 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया है. इसमे उन्होंने 38.76 की औसत के साथ 814 रन बनाए है. इसी के साथ उन्होंने 16 वनडे और 27 टी-20 मैच भी खेले है. जिसमे क्रमश उन्होंने 374 और 410 रन बनाए है.

ऋषभ पंत

पंत ने अपने शुरूआती दिनों के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि वह अभ्यास करने के लिए दिल्ली जाने के लिए रात को दो बजे बस पकड़ते थे.

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, "उस समय राज्य (उत्तराखंड) के पास क्रिकेट टीम नहीं थी. मैं रात को दो बजे बस पकड़ता था. उस समय मुझे सड़क के रास्ते छह घंटे लगते थे. ठंड में यह काफी मुश्किल था क्योंकि ठंड बहुत हुआ करती थी. कोहरा भी था. लेकिन, यह एक अच्छी यात्रा रही। अपने लक्ष्य को पाने के लिए आखिरकार आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details