हैदराबाद : मेहमान बांग्लादेश ने भारत दौरे की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन अगले दो मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा.
हमारे पास बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज नहीं
बांग्लादेश के कप्तान टी20 कप्तान महमुदुल्लाह ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ''टी20 क्रिकेट में हमें लंबा रास्ता तय करना है हमारे पास बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज नहीं हैं. हमें अपने कौशल पर निर्भर रहना होता है. इसलिए हम खेल की अपनी समझ पर काम कर रहे हैं.
हम सुधार कर सकते
उन्होंने कहा, ''एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अगर हम सुधार कर सकते हैं तो हमारी जीत की संभावना अधिक रहेगी.'' आपको बता दें कि एक समय बांग्लादेश की टीम जीत के काफी करीब थी. उसे 30 गेंदों में सिर्फ 50 रन चाहिए लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से बांग्लादेश की टीम को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
महमुदुल्लाह ने कहा, ''हमने हाल में कुछ मैचों में एक जैसी गलतियां की हैं. मेरा मानना है कि बड़ी टीमें इस मामले में काफी बेहतर हैं और वे इस तरह के लक्ष्य को हासिल कर सकती हैं. विकेट लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छा था. हमने मैच का अच्छा अंत नहीं किया.''
बांग्लादेश क्रिकेट का ट्वीट
ये मैच का महत्वपूर्ण मोड़ था
महमुदुल्लाह ने कहा, ''अगर आप इन तीन मैचों का विश्लेषण करें तो मुझे लगता है कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन टी20 ऐसा फॉर्मेट है कि अगर आप लय गंवा बैठते हैं तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है. हमने छह या सात गेंदों के अंदर तीन-चार विकेट गंवा दिए. ये मैच का महत्वपूर्ण मोड़ था.''
भारत ने दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया, शैफाली ने जड़ा दूसरा अर्धशतक
उन्होंने कहा, ''मैं मुशफिकुर रहीम को दोष नहीं दे सकता. उन्होंने हमारे लिए दिल्ली में मैच जीता. इसलिए आप ये नहीं कह सकते कि वो नाकाम रहे. हां, अगर आप आज के मैच की बात करें तो हम असफल रहे. इस पर मैं सहमत हूं.''