शारजाह : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि यही टी-20 क्रिकेट है. राजस्थान को आखिरी में जीतने के लिए 18 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत थी. राहुल तेवतिया ने 18वें ओवर में पांच छक्के लगा मैच की स्थिति पलट दी और आखिरकार पंजाब को हार मिली.
केएल राहुल और स्टीव स्मिथ मैच के बाद राहुल ने कहा, "देखिए, ये टी-20 क्रिकेट है. हमने यह काफी बार देखा है. हमें अपना आत्मविश्वास बनाए रखने की जरूरत है. हमने काफी सारी चीजें अच्छी कीं लेकिन आपको उन्हें श्रेय देना होगा. ये खेल आपको हमेशा विनम्र रखता है."
कप्तान ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा, "दबाव में गेंदबाज गलती कर सकते हैं. हमें मजबूती से वापसी करने की जरूरत है. मैं अपने गेंदबाजों का समर्थन करता हूं. एक खराब मैच होना चलता है. ये अच्छी बात है कि यह टूर्नामेंट की शुरुआत में ही हो गया. हम मजबूती से वापसी कर सकते हैं. छोटा मैदान था, इसलिए लक्ष्य मायने नहीं रखता.''
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी उन्होंने कहा, ''हमने पिछले सात या आठ मैचों में देखा है - चाहे वो शारजाह में हो या दुबई में, गेंदबाज आखिरी ओवरों में रन लुटा रहे हैं. टीमें अपने बल्लेबाजों को डेथ ओवरों तक खेलने के लिए कह रही है जिससे आखिर ओवरों में बड़े रन बन सके. संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और वे इस जीत के लायक थे.''