ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन सीमित ओवरों में टीम के अहम सदस्य बन गए हैं, लेकिन उनकी चाहत कीवी टीम के साथ टेस्ट खेलने की भी है.
फर्ग्यूसन ने अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में पर्थ में. पिंडली में चोट के कारण वह सिर्फ 11 ओवर ही फेंक सके थे. इसके बाद से वह खेल के लंबे प्रारूप में नहीं खेले हैं.
फर्ग्यूसन ने कहा, "ये निश्चित तौर पर मेरा लक्ष्य है, टेस्ट क्रिकेट उन प्रारूपों में से है जो मैं खेलना चाहता हूं."
उन्होंने कहा, "इसका मतलब ये नहीं है कि मैं टी-20 या वनडे को हल्के में ले रहा हूं क्योंकि मैं इन दोनों प्रारूपों का लुत्फ उठा रहा हूं. लेकिन मेरा लक्ष्य तीनों प्रारूप खेलना है."