दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम कीवी के लिए ये स्टार क्रिकेटर खेलना चाहता है टेस्ट क्रिकेट - lockie ferguson latest news

लॉकी फर्ग्यूसन ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट उन प्रारूपों में से है जो वे खेलना चाहते हैं.

लॉकी फर्ग्यूसन
लॉकी फर्ग्यूसन

By

Published : Jul 23, 2020, 6:48 PM IST

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन सीमित ओवरों में टीम के अहम सदस्य बन गए हैं, लेकिन उनकी चाहत कीवी टीम के साथ टेस्ट खेलने की भी है.

फर्ग्यूसन ने अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में पर्थ में. पिंडली में चोट के कारण वह सिर्फ 11 ओवर ही फेंक सके थे. इसके बाद से वह खेल के लंबे प्रारूप में नहीं खेले हैं.

लॉकी फर्ग्यूसन

फर्ग्यूसन ने कहा, "ये निश्चित तौर पर मेरा लक्ष्य है, टेस्ट क्रिकेट उन प्रारूपों में से है जो मैं खेलना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, "इसका मतलब ये नहीं है कि मैं टी-20 या वनडे को हल्के में ले रहा हूं क्योंकि मैं इन दोनों प्रारूपों का लुत्फ उठा रहा हूं. लेकिन मेरा लक्ष्य तीनों प्रारूप खेलना है."

फर्ग्यूसन जानते हैं कि ट्रेंट बोल्ट, निल वेग्नर, टिम साउदी, मैट हेनरी और काइल जेमिसन के रहते उनका टेस्ट टीम में जगह बना पाना मुश्किल है. इन सभी के रहते न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी घातक है.

लॉकी फर्ग्यूसन

उन्होंने कहा, "इन सीनियर गेंदबाजों के साथ जो मेरी बात हुई है और जो मैंने सीखा है यह सिर्फ मुझे बेहतर बनाने वाला है. मैं जितना इन लोगों के साथ ट्रेनिंग करूंगा, जितना सीखूंगा और एक बेहतर टेस्ट गेंदबाज बनने की कोशिश करूंगा इससे सिर्फ मुझे मदद मिलेगी."

यह भी पढ़ें- 'जोफ्रा आर्चर नेट्स में काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं'

फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड के लिए 37 वनडे, आठ टी-20 मैच खेले हैं और दोनों प्रारूपों में क्रमश: 69 और 14 विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details