हैदराबाद : विश्वकप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला 9 और 11 जुलाई को खेला जाने वाला है. जहां 9 जुलाई को टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हैं तो वही 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से होगा.
इस विश्वकप में कई युवा चेहरों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खीचा. वहीं सीनियर खिलाड़ियों ने भी दमदार खेल दिखाया. देखा जाए तो अगले विश्वकप में टीमों को उनके अनुभव की कमी जरुर खलेगी. अगले विश्वकप में हमें कई बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखेंगे.
2019 में अपना आखिरी विश्वकप खेल रहे हैं ये खिलाड़ी, देखिए लिस्ट - लसिथ मलिंगा
विश्वकप 2019 में भाग ले रही 10 टीमों के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस विश्वकप में अपना आखिरी मैच खेला है या खेल रहे हैं. एक नजर उन खिलाड़ियों के विश्वकप करियर पर.
MS Dhoni
एक नजर उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर जो इस विश्वकप में आखिरी बार खेले या खेल रहे हैं.
नोट: शोएब मलिक, इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं.