दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या आप जानते हैं कि IPL का कौन है सबसे महंगा कप्तान? - COVID 19 news

इस साल कई मायनों में आईपीएल 2020 की सूरत बदली है लेकिन सबसे महंगे कप्तान की सूची के समीकरण वहीं के वहीं हैं.

IPL
IPL

By

Published : Sep 8, 2020, 7:18 PM IST

हैदराबाद: कोविड-19 महामारी के दौर में यूएई की तीन अमीरात में आयोजित होने वाली आईपीएल 2020 का ये सीजन पिछले सभी सीजन से काफी अलग माना जा रहा है.

ये सीजन जहां एक तरफ 2009 के सीजन की तरह देश से बाहर आयोजित हो रहा है तो वहीं कोरोना के चलते बोयो बबल इसका अहम हिस्सा बन चुका है. इसके अलावा ऐसा पहली बार होगा जब बिना फैंस की मौजूदगी में आईपीएल खेला जाएगा.

हालांकि इसके अलावा कैश रिच लीग के नाम से मश्हूर आईपीएल में हर वो तड़का देखने को मिलेगा जो हर सीजन में रंग जमाता है.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में करने का फैसला लिया गया है. इसमें 10 डबल हेडर शामिल हैं. वहीं, शाम के मैच 7:30 बजे से (भारतीय समय अनुसार) खेले जाएंगे. आईपीएल 2020 का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. ये 53-दिवसीय टूर्नामेंट होगा, जिसमें से 10 दोपहर के मैच 03:30 बजे (भारतीय समय अनुसार) खेले जाएंगे जबकि शाम के मैच 07:30 बजे खेले जाएंगे.

IPL 2020 का पहला मैच 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

आईपीएल के इस शेड्यूल के बीच फैंस अभी से अपनी- अपनी टीम को लेकर बहस का हिस्सा बन चुकें है तो कई फैंस कैप्टंस की सैलरी को लेकर मैदान-ए-जंग में उतर चुके हैं.

तो आइए एक नजर डालते हैं सभी टीमों के कैप्टंस की सैलरी पर-

RCB- विराट कोहली (17 करोड़)

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कप्तान विराट कोहली वैसे तो एक भी आईपीएल टाइटल अपनी टीम के नाम करने में नाकामयाब रहें हैं लेकिन सैलरी की लिस्ट में इस सीजन भी वो सबसे महंगे कैंप्टन हैं. बता दें कि विराट कोहली को इस सीजन आरसीबी ने रिटेन करते हुए 17 करोड़ रूपय दिए हैं. वहीं विराट इस सीजन सबसे महंगे कप्तान की लिस्ट में टॉप पर हैं.

MI- रोहित शर्मा (15 करोड़)

रोहित शर्मा

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को उनकी आईपीएल की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ में रिटेन किया है. इस रिटेनर्स फीस के साथ लीग के दूसरे सबसे महंगे कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित हालांकि पैसा वसूल साबित हुए हैं. जबसे रोहित मुंबई के कप्तान बने हैं तबसे अभी तक टीम के नाम 4 आईपीएल टाइटल और 1 सीएल टी-20 टाइटल अपने नाम कर चुकें हैं.

CSK-एमएस धोनी (15 करोड़)

एमएस धोनी

सीएसके के कप्तान और आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को उनकी टीम की ओर से 15 करोड़ में रिटेन किया गया था. ये दूसरे सबसे महंगे कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के साथ दूसरे पायदान पर हैं. बता दें कि धोनी ने सीएसके के लिए 3 आईपीएल टाइटल जीतें हैं.

RR- स्टीव स्मिथ (12 करोड़ 50 लाख)

स्टीव स्मिथ

राजस्थान रॉयल्स की ओर से उनके कप्तान स्टीव स्मिथ को 12 करोड़ 50 लाख रूपय दिए गए हैं वहीं ये सबसे महंगे कप्तान की लिस्ट पर तीसरे स्थान पर हैं. स्मिथ हालांकि आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी कप्तान भी हैं.

SRH- डेविड वॉर्नर (12 करोड़ 50 लाख)

डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस साल डेविड वॉर्नर को 12 करोड़ 50 लाख की रकम दी गई है वहीं इस रकम के साथ वॉर्नर हमवतन स्टीव स्मिथ के साथ सबसे महंगे कप्तानों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. इसके अलावा विदेशी कप्तान की लिस्ट में भी वॉर्नर स्मिथ के साथ पहले पायदान पर हैं.

सबसे महंगे कप्तानों की लिस्ट

KXIP- लोकेश राहुल (11 करोड़)

केएल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से इस बार नए कप्तान के रूप में लोकेश राहुल को चुना गया है वहीं राहुल को टीम ने रिटेन करते हुए 11 करोड़ खर्चे हैं. हालांकि फ्रेंचाइजी ने राहुल को कप्तान बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. वहीं कप्तान बनते ही 11 करोड़ लेकर राहुल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं.

KKR- दिनेश कार्तिक (7 करोड़ 40 लाख)

दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उनके कप्तान दिनेश कार्तिक उर्फ मिस्टर डिपेंडबल को 7 करोड़ 40 लाख रूपए दिए गए हैं. दिनेश अभी तक कोलकाता के लिए एक अच्छे कप्तान साबित हुए हैं लेकिन वो ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रहे हैं.

DC- श्रेयस अय्यर (7 करोड़)

श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में सबसे नीचे आते हैं उनको 7 करोड़ में उनकी टीम ने रिटेन किया है. बता दें कि श्रेयस अय्यर का अनुभव भी इन सभी कप्तानों से कम है लेकिन अभी तक अपनी टीम के लिए एक अच्छे कप्तान साबित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details