हैदराबाद: कोविड-19 महामारी के दौर में यूएई की तीन अमीरात में आयोजित होने वाली आईपीएल 2020 का ये सीजन पिछले सभी सीजन से काफी अलग माना जा रहा है.
ये सीजन जहां एक तरफ 2009 के सीजन की तरह देश से बाहर आयोजित हो रहा है तो वहीं कोरोना के चलते बोयो बबल इसका अहम हिस्सा बन चुका है. इसके अलावा ऐसा पहली बार होगा जब बिना फैंस की मौजूदगी में आईपीएल खेला जाएगा.
हालांकि इसके अलावा कैश रिच लीग के नाम से मश्हूर आईपीएल में हर वो तड़का देखने को मिलेगा जो हर सीजन में रंग जमाता है.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में करने का फैसला लिया गया है. इसमें 10 डबल हेडर शामिल हैं. वहीं, शाम के मैच 7:30 बजे से (भारतीय समय अनुसार) खेले जाएंगे. आईपीएल 2020 का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. ये 53-दिवसीय टूर्नामेंट होगा, जिसमें से 10 दोपहर के मैच 03:30 बजे (भारतीय समय अनुसार) खेले जाएंगे जबकि शाम के मैच 07:30 बजे खेले जाएंगे.
IPL 2020 का पहला मैच 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
आईपीएल के इस शेड्यूल के बीच फैंस अभी से अपनी- अपनी टीम को लेकर बहस का हिस्सा बन चुकें है तो कई फैंस कैप्टंस की सैलरी को लेकर मैदान-ए-जंग में उतर चुके हैं.
तो आइए एक नजर डालते हैं सभी टीमों के कैप्टंस की सैलरी पर-
RCB- विराट कोहली (17 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कप्तान विराट कोहली वैसे तो एक भी आईपीएल टाइटल अपनी टीम के नाम करने में नाकामयाब रहें हैं लेकिन सैलरी की लिस्ट में इस सीजन भी वो सबसे महंगे कैंप्टन हैं. बता दें कि विराट कोहली को इस सीजन आरसीबी ने रिटेन करते हुए 17 करोड़ रूपय दिए हैं. वहीं विराट इस सीजन सबसे महंगे कप्तान की लिस्ट में टॉप पर हैं.
MI- रोहित शर्मा (15 करोड़)
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को उनकी आईपीएल की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ में रिटेन किया है. इस रिटेनर्स फीस के साथ लीग के दूसरे सबसे महंगे कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित हालांकि पैसा वसूल साबित हुए हैं. जबसे रोहित मुंबई के कप्तान बने हैं तबसे अभी तक टीम के नाम 4 आईपीएल टाइटल और 1 सीएल टी-20 टाइटल अपने नाम कर चुकें हैं.