दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुलदीप ने हाल के समय में बेहतर प्रदर्शन किया : मुश्ताक - अश्विन

सकलैन मुश्ताक ने कहा है कि, 'मैं कुलदीप को बहुत पसंद करता हूं क्योंकि उन्हें बहुत बड़ा दिल मिला है. मैंने कई बार उनसे बात की है और वह एक अच्छे शिक्षित क्रिकेटर दिखाई देते हैं.'

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

By

Published : Jun 16, 2020, 7:18 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि भारतीय स्पिनर ने हाल के समय में क्रिकेट छोटे प्रारुप में शानदार प्रदर्शन किया है.

मुश्ताक ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, "छोटे प्रारुप में, कुलदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं क्योंकि उन्हें बहुत बड़ा दिल मिला है. मैंने कई बार उनसे बात की है और वह एक अच्छे शिक्षित क्रिकेटर दिखाई देते हैं."

पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक

कुलदीप ने भारत के लिए अब तक छह टेस्ट, 60 वनडे और 21 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश 24, 104 और 39 विकेट लिए हैं.

पूर्व ऑफ स्पिनर ने साथ ही कहा कि क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन शानदार स्पिनर हैं. लेकिन उनका मानना है कि घरेलू परिस्थितियों में रविचंद्रन अश्विन से बेहतर स्पिनर विश्व में कोई नहीं नहीं है.

नाथान लियोन

उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के लियोन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. मुझे लगता है कि इस समय उनसे बेहतर स्पिनर कोई नहीं है."

नाथान लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 96 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उन्होंने 31.58 की औसत के साथ 390 विकेट लिए है और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 50 रन देकर 8 विकेट है. इसके अलावा उन्होंने 29 वनडे और 2 टी-20 भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले है. जिसमे उन्होंने क्रमश 29 और 1 विकेट लिए है.

रविचंद्रन अश्विन के साथ रविंद्र जड़ेजा

सकलैन ने कहा, "लेकिन घरेलू परिस्थितियों में अश्विन से बेहतर कोई नहीं है. रवींद्र जडेजा भी लंबे प्रारुप में शानदार है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details