दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

USA के लिए अगला विश्व कप खेलेंगे लियाम प्लंकेट? - T20 WORLD CUP

लियाम प्लंकेट ने यूएसए की ओर से विश्व कप खेलने को लेकर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि वे फिलहास काउंटी क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं.

LIAM PLUNKETT
LIAM PLUNKETT

By

Published : Feb 6, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:06 AM IST

हैदराबाद : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने इस साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने का इच्छा जाहिर की है. उन्होंने मीडिया से कहा है कि वे पूरी तरह से इंग्लैंड के स्क्वैड में वापसी की तैयारी कर रहे हैं और ये ही उनकी इस वक्त प्राथमिकता है.

लियाम प्लंकेट
आपको बता दें कि साल 2019 में हुए वनडे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले प्लंकेट ने उस टूर्नामेंट के बाद से एक भी व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेला है. उनको न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया था. इतना ही नहीं उनका नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी नहीं था.
लियाम प्लंकेट
हाल ही में कयास लगाए जा रहे थे कि वे अगला विश्व कप यूएसए की ओर से खेल सकते हैं. इस बात पर अपनी सफाई देते हुए कहा,"2021 के अंत तक मेरा सरे के साथ करार है और मुझे विश्वास है कि मैं अपनी फॉर्म और फिटनेस को बरकरार रखूंगा. साथ ही मैं 2021 के बाद तक भी काउंटी क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा."
लियाम प्लंकेट के वनडे स्टैट्स
35 वर्षीय प्लंकेट ने साल 2018 में अमेरिकी नागरिक से शादी की थी. आपको बता दें कि 2022 तक वे यूएसए के लिए खेलने के लिए क्वॉलीफाई सकते हैं. अगर वे अगले तीन सालों तक हर साल 181 दिनों से ज्यादा यूएसए में रहेंगे तब वे यूएस के नागरिक बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें- BWF ने उठाया बड़ा कदम, कॉराना वायरस के चलते चीनी खिलाड़ी नहीं होंगे टूर्नामेंट से बैन

गौरतलब है कि प्लंकेट ने इंग्लैंड के लिए 89 वनडे मैच और 22 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 135 विकेट और टी-20 में 25 विकेट लिए हैं.
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details