हैदराबाद : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने इस साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने का इच्छा जाहिर की है. उन्होंने मीडिया से कहा है कि वे पूरी तरह से इंग्लैंड के स्क्वैड में वापसी की तैयारी कर रहे हैं और ये ही उनकी इस वक्त प्राथमिकता है.
USA के लिए अगला विश्व कप खेलेंगे लियाम प्लंकेट? - T20 WORLD CUP
लियाम प्लंकेट ने यूएसए की ओर से विश्व कप खेलने को लेकर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि वे फिलहास काउंटी क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं.
LIAM PLUNKETT
यह भी पढ़ें- BWF ने उठाया बड़ा कदम, कॉराना वायरस के चलते चीनी खिलाड़ी नहीं होंगे टूर्नामेंट से बैन
गौरतलब है कि प्लंकेट ने इंग्लैंड के लिए 89 वनडे मैच और 22 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 135 विकेट और टी-20 में 25 विकेट लिए हैं.Last Updated : Feb 29, 2020, 10:06 AM IST