दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक साल बाद अग्रवाल का आकलन करूंगा : गांगुली

मयंक अग्रवाल ने अपने छोटे टेस्ट करियर में ही शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि वो बतौर सलामी बल्लेबाज उसे पहली पसंद बताने से पहले कुछ समय इंतजार करेंगे.

sourav ganguly

By

Published : Oct 5, 2019, 2:24 PM IST

कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में भारत के लिए पहला मैच खेलने वाले अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट में 215 रन बनाए.

मयंक को एक साल खेलने दें

दुर्गा पूजा पांडाल के दर्शन को आए गांगुली ने एक समाचार एजेंसी से कहा , ''समस्या ये है कि हम बहुत जल्दी नतीजे निकालने लगते हैं. एक शतक के बाद हम कहने लगते हैं कि वो सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद है लेकिन कुछ नाकामियों के बाद हमारी राय बदल जाती है. इस चलन पर रोक लगनी चाहिए.''

मयंक अग्रवाल

उन्होंने कहा , ''किसी भी युवा खिलाड़ी का अच्छा खेलना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है. उसने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज में दिक्कत आई लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा. उसे एक साल खेलने दीजिये, फिर देखते हैं कि वह कितना अच्छा है.''



वो इस फार्म को बरकरार रखेगा

गांगुली ने ये भी कहा कि बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार फार्म का भारत को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा , ''रोहित को भी लगातार अच्छा खेलना होगा. सलामी बल्लेबाज के रूप में यह उसका पहला ही मैच था. रोहित शानदार खिलाड़ी है और उम्मीद है कि वह इस फार्म को बरकरार रखेगा. इससे भारत को फायदा मिलेगा.''

शॉट खेलते हुए रोहित शर्मा

गांगुली ने विराट कोहली की बात से सहमति जताई कि रिधिमान साहा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है. उन्होंने कहा ,‘‘ साहा हमारा अपना लड़का है. वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है. ऋषभ भी सफल रहा है. अब कोहली को तय करना है कि वह लंबे समय तक किसे खिलाना चाहता है.’’

ABOUT THE AUTHOR

...view details