हैदराबाद :सीमित ओवरों के महान हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह आज 39 वर्ष के हो गए हैं. चंडीगढ़ में जन्में युवी ने 17 साल की उम्र से ही देश के लिए खेलना शुरू कर दिया और एक भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे दौर को जन्म दिया जिसमें भारतीय टीम ने विश्व कप जीता. आज वे अपना जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास मौके पर उनके बारे में ऐसी बातें जो कम लोग ही जानते होंगे.
युवी ने भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी-20 मैच खेले हैं और तीनों प्रारूपों में मिल कर 11000 रन बनाए हैं.
युवी ने 2007 वर्ल्ड टी-20 और 2011 विश्व कप में भारत को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. केन्या के खिलाफ वनडे मैच खेल कर साल 2000 में उन्होंने डेब्यू किया था और उनका टेस्ट डेब्यू साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था.
युवराज सिंह के बारे में फैक्ट्स-
1) युवराज सिंह पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह के बेटे हैं. योगराज ने देश के लिए एक टेस्ट और छह वनडे खेले थे. वे एक तेज गेंदबाज थे.
2) 2000 अंडर-19 विश्व कप में युवी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.
3) 2007 टी20 विश्व कप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में 50 रन बना दिए थे. ये किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज पचासा है.
4) युवी ने भारत को 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप जिताया था.