दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Super Smash League : फिर दिखे छह गेंदों पर छह छक्के, लियो कार्टर बने हीरो! - लियो कार्टर

सुपर स्मैश लीग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लियो कार्टर ने कैंटरबरी के लिए खेलते हुए नॉर्दर्न नाइट्स के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के मारे.

leo carter
leo carter

By

Published : Jan 5, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 9:04 AM IST

हैदराबाद : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लियो कार्टर ने रविवार को छह गेंदों में लगातार छह छक्के लगाए, इसी के साथ ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के सातवें बल्लेबाज भी बन गए.

न्यूजीलैंड की घरेलू टी-20 लीग सुपर स्मैश में कार्टर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 29 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली. कैंटरबरी के लिए खेले कार्टर ने नॉर्दर्न नाइट्स के स्पिनर एंटन डेवसिच के खिलाफ मैच के 16वें ओवर में लगातार छह छक्के लगाए.

इसके साथ ही वे टी-20 क्रिकेट में एक ही ओवर में लगातर छह छक्के लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम युवराज सिंह का है. दूसरे क्रम पर रॉस व्हाइटले हैं. 2018 में अफगानिस्तान के हजरतुल्ला जजई ने भी एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.वहीं, वो ओवरऑल ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री और हर्शल गिब्स भी ऐसा कर चुके हैं. वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, भारत के रवि शास्त्री और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स टी-20 के अलावा दूसरे फॉर्मेट में छह गेंदों में छह छक्के जड़ चुके हैं.
Last Updated : Jan 6, 2020, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details