दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'लेह को जल्द मिलेगी क्रिकेट और खेल अकादमी'

कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने ये आश्वासन दिया है कि लेह को क्रिकेट और खेल अकादमी बहुत जल्द मिलेगी. अपने दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुँचे अनुराग ठाकुर लेह का दौरा करने वाले कुछ चुनिंदा मंत्रियों में से एक हैं.

anurag

By

Published : Sep 18, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:54 AM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अनुच्छेद 370 के ख़ात्मे और नवनिर्मित केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख के पहले आधिकारिक दौरे के पर लेह में क्रिकेट और खेल एकेडमी खोलने और क्षेत्रीय विकास को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की बात कही है.

अपने दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुँचे अनुराग ठाकुर लेह का दौरा करने वाले कुछ चुनिंदा मंत्रियों में से एक हैं.

अनुराग ठाकुर ने यहाँ कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएँ करके भारतीय सेना के साथ खारदुंग ला दर्रे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

लेह के दौरे पर अनुराग ठाकुर
उन्होंने आगे क्षेत्र में मुद्दों और चुनौतियों को समझने के लिए 15 वें वित्त आयोग के सदस्यों के साथ हितधारकों के साथ बातचीत की और शीघ्र विकास का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़े- विजय हजारे ट्रॉफी: पंत, धवन और सैनी दिल्ली टीम में शामिल

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस क्षेत्र में एक क्रिकेट और खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की, ताकि प्रतिभाशाली एथलीटों को मुख्यधारा का हिस्सा बनने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण मिलने का मार्ग प्रशस्त हो सके.

युवाओं को सम्बोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से मेरा यही प्रयास रहा है कि अच्छे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सही प्लेटफ़ॉर्म मिले, इसीलिए लेह में एक क्रिकेट और खेल अकादमी स्थापित करने का प्रस्ताव किया जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details