दिल्ली

delhi

धोनी के रिटायरमेंट पर पहली बार बोले चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद

By

Published : Jul 21, 2019, 5:29 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा है कि धोनी संन्यास पर खुद फैसला ले सकते हैं.

MSK Prasad

मुंबई : एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने आज वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट में ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह दी गई है.

वहीं धोनी पहले ही वेस्टइंडीज दौरे से खुद को अलग कर चुके हैं और वो अगले 2 महीने पैरामिलिट्री फोर्स की अपनी रेजिमेंट का हिस्सा रहेंगे. प्रसाद ने कहा, "धोनी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हमने विश्व कप तक एक रोडमैप तैयार किया था और हमारी आगे की योजनाएं भी तैयार है. हम फिलहाल पंत जैस खिलाड़ियों के कौशल को निखारना चाहते हैं. पंत ने कुछ भी गलत नहीं किया जिसके कारण हम उन्हें टीम में शामिल न करें."

महेंद्र सिंह धोनी

VIDEO : कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की बड़ी खबरें



प्रसाद ने कहा, "हमें इसके बारे में (विश्व कप में स्ट्राइक रेट) पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है. दूसरे, हम अब युवाओं को तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं." एमएस धोनी जैसे दिग्गज क्रिकेटर जानते हैं कि कब संन्यास लेना है लेकिन जहां तक ​​भविष्य के रोडमैप का सवाल है तो वो चयनकर्ताओं के हाथ में है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details