दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, जबकि विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: ग्लेन मैकग्रा - कागिसो रबाडा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैकग्रा ने भारत के जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा को वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, जबकि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया.

legendary Australian bowler Glenn McGrath
legendary Australian bowler Glenn McGrath

By

Published : Jan 27, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:59 AM IST

दावोस : दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा ने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के दौरान विशेष कार्यक्रम में वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाजों के बारे में पूछे जाने पर ये जवाब दिया.

बुमराह खास तरह के गेंदबाज हैं

जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर

उन्होंने कहा, ''बुमराह खास तरह के गेंदबाज हैं. उनका कई तेज गेंदबाजों की तरह लंबा रन-अप नहीं है लेकिन वो अच्छी तेजी से गेंदबाजी करते हैं. उनका अपनी गेंदों पर अविश्वसनीय नियंत्रण है और उनका रवैया सकारात्मक है.''


ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शानदार हैं

कागिसो रबाडा

रबाडा के बारे में उन्होंने कहा, ''दक्षिण अफ्रीका के रबाडा बेहतरीन गेंदबाज हैं. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को नहीं रख रहा हूं क्योंकि मेरा मानना है कि वे सभी शानदार हैं.''

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

बल्लेबाजों में मैकग्रा ने स्मिथ और कोहली को शीर्ष दो में रखा. उन्होंने कहा, ''स्मिथ थोड़ा हटकर हैं. वो आम बल्लेबाजों की तरह नहीं हैं लेकिन उनके हाथ और आंखों का समन्वय गजब का है. तकनीकी तौर पर वो किताबों में वर्णित बल्लेबाज की तरह नहीं हैं लेकिन जिस तरह से वो बल्लेबाजी करता है वो लाजवाब है.''

कागिसो रबाडा

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए युवराज, लिया ये बड़ा फैसला

मैकग्रा ने कहा, ''दूसरी तरफ कोहली हैं. वो बेजोड़ खिलाड़ी हैं और तकनीकी तौर पर भी सही हैं. भारतीय कप्तान के रूप में वो थोड़ा असामान्य और काफी आक्रामक हैं लेकिन वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं.''

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details