दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में राशिद ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में बने टेस्ट कप्तान

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बतौर कप्तान उतरते ही राशिद खान ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. राशिद खान क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में टेस्ट की कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

rashid

By

Published : Sep 5, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:23 PM IST

चटगांव : बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. विश्व कप के बाद लेग स्पिनर राशिद को तीनों प्रारूप में अफगानिस्तान का कप्तान बनाया गया. आईपीएल स्टार राशिद खान इस मैच में उतरते ही सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए हैं उनकी उम्र 20 साल 350 दिन है.

आईसीसी का टवीट

अफगानिस्तान को टेस्ट क्रिकेट का दर्जा 2017 में मिला और उसने जून 2018 में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेला. जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दूसरे टेस्ट में हालांकि उसने आयरलैंड को सात विकेट से हराया. इन दोनों मैचों में अफगानिस्तान की टेस्ट टीम की कप्तानी असगर अफगान ने की थी.

देखिए वीडियो

नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में गोवा के स्विमिंग कोच को किया बर्खास्त

इससे पहले सबसे कम उम्र में टेस्ट कप्तानी करने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान ततेंदा ताइबू के नाम था. उन्होंने 2004 में 20 साल 358 दिन की उम्र में टेस्ट की कप्तानी संभाली थी.



सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तान

  • राशिद खान (अफगानिस्तान) - 20 साल 350 दिन
  • तदेंदा तायबू ( जिम्बाब्वे) - 20 साल 77 दिन
  • नवाब अली पटौदी (टीम इंडिया) - 21 साल 77 दिन
  • वकार यूनिस (पाकिस्तान) - 22 साल 15 दिन
  • ग्रीम स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया ) - 22 साल 82 दिन
  • शाकिब अल हसन ( बांग्लादेश ) - 22 साल 115 दिन
Last Updated : Sep 29, 2019, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details