दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वीवीएस लक्ष्मण ने BCCI लोकपाल से कहा- आगे और सुनवाई की जरूरत नहीं - सीएसी

पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने बीसीसीआई लोकपाल को अपना लिखित बयान सौंपते हुए कहा है कि उन्हें हितों के टकरावों के कथित आरोपों के संबंध में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं है.

Laxman

By

Published : May 16, 2019, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय स्टार वीवीएस लक्ष्मण ने बीसीसीआई के नैतिकता अधिकारी को सूचित किया है कि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर और बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति का सदस्य होने की दोहरी भूमिका के कारण हितों के टकरावों के कथित आरोपों के संबंध में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं है.

न्यायमूर्ति जैन ने अब अपना फैसला सुरक्षित रखा है. बीसीसीआई और शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता ने भी कहा है कि आगे सुनवाई की जरूरत नहीं है.

सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण
आपको बता दें लक्ष्मण और तेंदुलकर ने जैन के सामने लंबी गवाही दी और सुनवाई की अगली तारीख 20 जून तय की गयी थी जब वकील उनकी तरफ से उपस्थित होते.गौरतलब है कि लक्ष्मण ने ये स्पष्ट किया है कि उन्हें अपने बयान में और कुछ नहीं जोड़ना है. इसमें लिखित बयान भी शामिल है.लक्ष्मण ने अपने हलफनामे में साफ किया था कि हितों का टकराव नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर आरोप साबित हो जाते हैं तो सीएसी सदस्य पद से हट जाएंगे.
बीसीसीआई लोकपाल डी के जैन
बीसीसीआई वेबसाइट ने नैतिकता अधिकारी जो कि बोर्ड के लोकपाल भी हैं, का बयान अपनी वेबसाइट पर दिया है.उन्होंने कहा,"वीवीएस लक्ष्मण ने अपना लिखित बयान सौंप दिया है और कहा है कि मामले का फैसला रिकार्ड में मौजूद सामग्री और आज दायर किए गए लिखित बयान के आधार पर किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details