हैदराबाद: इस साल के अंत में भारतीय सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाले है. इस विश्व कप के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया की दो बड़ी कमजोरियां बताई है.
लक्ष्मण के अनुसार, भारतीय टीम में फिलहाल एक फिनिशर और एक डेथ बॉलर की कमी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इन दो कमजोरियां को हल नहीं निकाला, तो इसका बहुत बड़ा खामियाजा टीम को चुकाना पड़ सकता है.
एक वेबसाइट से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा, ''जहां तक टी 20 विश्व कप का सवाल है, टीम का संतुलन बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे दो क्षेत्र हैं जहां टीम इंडिया अभी भी बेहद कमजोर है. नंबर एक फिनिशर. फिनिशर में हम सिर्फ हार्दिक पांड्या पर निर्भर हैं. हार्दिक पांड्या के अलावा, मैं किसी और को नहीं देख सकता, जो उस फिनिशर की भूमिका निभा सके.''