दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZ VS IND: लेथम ने दिया कोहली को चैलेंज, इस खास रणनीति से करेंगे आउट

टॉम लाथम ने कहा, "मुझे लगता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने के लिए निकलेंगे, तो हम तैयार होंगे. वे एक गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी है और यही कारण है कि वे लंबे समय से नंबर वन रैंक के बल्लेबाज रहे हैं."

ind vs nz
ind vs nz

By

Published : Feb 27, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:53 PM IST

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक बार फिर से रोकने के लिए उनकी टीम ने खास रणनीति तैयार की है.

देखिए वीडियो

कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने दौरे के नौ पारियों में अब तक केवल 201 रन ही बनाए हैं. भारतीय कप्तान पहले टेस्ट में भी केवल दो और 19 रन ही बना पाए थे.

टॉम लेथम

भारत और न्यूजीलैंड को दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार से यहां खेलना है.

विराट कोहली

लाथम ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने के लिए निकलेंगे, तो हम तैयार होंगे. वे एक गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी है और यही कारण है कि वे लंबे समय से नंबर वन रैंक के बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने लंबे समय तक ऐसा किया है और सभी परिस्थितियों में किया है."

ये भी पढ़े- IND VS NZ: चोट के कारण प्रैक्टिस के लिए नहीं उतरे शॉ, शुभमन गिल को मिल सकता है दूसरे टेस्ट में मौका

सलामी बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलने वाले नील वेगनर के आने से गेंदबाजी में अधिक गहराई आएगी.

न्यूजीलैंड दौरे पर विराट का प्रदर्शन

लाथम ने कहा, "मैंने उन्हें अभी तक नहीं देखा है. वे कई वर्षो से हमारे लिए एक बेहतरीन प्रदर्शनकर्ता रहे हैं." भारत को सीरीज के दूसरे मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

न्यूजीलैंड पहले ही टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले मैच में कीवी टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था. इस दौरे पर भारत ने टी20 सीरीज में मेजबान टीम को 5-0 से मात दी थी जबकि वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से मात दी थी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details