दुबई : आईपीएल-13 के 38 मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने ऑरेंज कैप अपने पास ही रखी है. राहुल के 10 मैचों में 540 रन हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं, जिनके नाम 10 मैचों से 465 रन हैं. धवन ने आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया है. पंजाब के ही मयंक अग्रवाल 465 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
गेंदबाजी में दिल्ली के कगिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं. 10 मैचों में रबादा ने 21 विकेट लिए हैं. उनके बाद पंजाब के मोहम्मद शमी का नाम है, जिनके नाम 16 विकेट हैं. मुम्बई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के नाम 15 विकेट हैं और वह तीसरे क्रम पर हैं.
आईपीएल 2020 के अंकतालिका की बात करे तो किंग्स इलेवन पंजाब अपने दसवें मुकाबले में दिल्ली को हराकर अंकतालिका में पांचवें नबर पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले स्थान पर बरकरार है. जबकि अकतालिका में सबसे नीचे चेन्नई सुपर किंग्स है.
अभी तक हुए मुकाबलों के नतीजों के आधार पर अकंतालिका में मौजूद टीमों का क्रम
पहला स्थान - दिल्ली कैपिटल्स
दूसरा स्थान- मुंबई इंडियंस