हैदराबाद : दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद ऑरेंज कैप के शीर्ष स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं पर्पल कैप रॉयल चैलजर्स बेंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल को मिल गया है. चहल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 4 ओवर में 24 रन देते हुए 3 विकेट झटके. जबकि ऑरेंज कैप, किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल के पास है.
यूएई की सरजमीं पर खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक कुल 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जारी सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, जिसके कारण ऑरेंज कैप उनके पास है. मयंक ने 4 मैचों में 166.21 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं.
इस लिस्ट में केएल राहुल 4 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 239 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने 195 रन बनाए हैं.