हैदराबाद : चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप के शीर्ष स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑरेंज कैप, किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल के पास तो वहीं पर्पल कैप उन्हीं के टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम है.
यूएई की सरजमीं पर खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जारी सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, जिसके कारण ऑरेंज कैप उनके पास है. मयंक ने 4 मैचों में 166.21 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं.
इस लिस्ट में केएल राहुल 4 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 239 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने 195 रन बनाए हैं.