दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 : जानिए किसके पास है पर्पल और ऑरेंज कैप, अंकतालिका में हुआ ये बदलाव - Chennai vs Hyderabad

युवा प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा की उम्दा बल्लेबाजी के बाद राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 14वें मैच में शुक्रवार को तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को सात रन से हरा दिया. इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

IPL 2020 Points table and Orange Cap and Purple Cap list
IPL 2020 Points table and Orange Cap and Purple Cap list

By

Published : Oct 3, 2020, 5:44 AM IST

हैदराबाद : चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप के शीर्ष स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑरेंज कैप, किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल के पास तो वहीं पर्पल कैप उन्हीं के टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम है.

मयंक अग्रवाल

यूएई की सरजमीं पर खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जारी सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, जिसके कारण ऑरेंज कैप उनके पास है. मयंक ने 4 मैचों में 166.21 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं.

इस लिस्ट में केएल राहुल 4 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 239 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने 195 रन बनाए हैं.

मोहम्मद शमी

वहीं पर्पल कैप किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथ में है. शमी ने 4 मैचों में 8 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में दिल्ली के गेंदबाज कागिसो रबाडा दूसरे नंबर पर है. जबिक मुबंई इंडियंस के राहुल चहर तीसरे नंबर पर हैं.

आईपीएल 2020 के अंकतालिका की बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद अपने चौथे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अंकतालिका में चौथे नबर पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंकतालिका में अंतिम स्थान पर अभी भी कायम है.

अंकतालिका ( आईपीएल 2020)

अभी तक हुए मुकाबले के नतीजों के आधार पर अकंतालिका में मौजूद टीमों का क्रम

  • पहला स्थान - मुंबई इंडियंस
  • दूसरा स्थान- दिल्ली कैपिटल्स
  • तीसरा स्थान- कोलकाता नाइट राइडर्स
  • चौथा स्थान- सनराइजर्स हैदराबाद
  • पांचवां स्थान- राजस्थान रॉयल्स
  • छठा स्थान - रॉयल चैलजर्स बैंगलोर
  • सातवां स्थान- किंग्स इलेवन पंजाब
  • आठवां स्थान- चेन्नई सुपर किंग्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details