दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 : जानिए किसके पास है पर्पल और ऑरेंज कैप, अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंची दिल्ली की टीम - आईपीएल की अंकतालिका

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच के साथ पर्पल और ऑरेंज कैप पर इन्ही टीमों के खिलाड़ियों ने कब्जा कर लिया है.

Orange Cap and Purple Cap list
Orange Cap and Purple Cap list

By

Published : Sep 26, 2020, 6:10 AM IST

हैदराबाद : यूएई की सरजमीं पर खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक कुल सात मुकाबले खेले जा चुके हैं. दुबई में खेले गए सातवें मुकाबले के बाद जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, जिसके कारण ऑरेंज कैप उनके पास है. फॉफ ने 3 मैचों में 173 रन बनाए हैं.

फॉफ डु प्लेसिस

इस लिस्ट में केएल राहुल 2 मैचों में एक शतक की मदद से कुल 153 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल है जिन्होंने 115 रन बनाए हैं. वहीं पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के हाथ में है. रबाडा ने 2 मैचों में 5 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में चेन्नई के गेंदबाज सैम करन दूसरे नंबर पर है. करण ने भी 5 विकेट झटके हैं.

कागिसो रबाडा

आईपीएल 2020 के अंकतालिका की बात करे तो किंग्स दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को आईपीएल-13 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में 44 रनों से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान कायम किया.

अभी तक हुए मुकाबले के नतीजों के आधार पर अकंतालिका में मौजूद टीमों का क्रम

आईपीएल का ट्वीट
  • पहला स्थान - दिल्ली कैपिटल्स
  • दूसरा स्थान- किंग्स इलेवन पंजाब
  • तीसरा स्थान- मुंबई इंडियंस
  • चौथा स्थान- राजस्थान रॉयल्स
  • पांचवां स्थान-चेन्नई सुपर किंग्स
  • छठा स्थान - रॉयल चैलजर्स बैंगलोर
  • सातवां स्थान-सनराइजर्स हैदराबाद
  • आठवां स्थान- कोलकाता नाइट राइडर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details