हैदराबाद : आईपीएल 2020 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर लीग का विजयी आगाज किया था. इसके अगले ही मैच में दर्शकों को सुपर ओवर भी देखने को मिला, जोकि दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में खेला गया था. वहीं इस सीजन में सबसे आखिर में अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने खेला जिसमें उसे 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
आईपीएल में अभी तक खेले गए मुकाबलों के नतीजे कुछ इस प्रकार हैं-
- पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया था.
- दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराया.
- तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने 10 रन से हराया.
- चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन से हराया.
- पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 49 रन से जीत दर्ज की.