दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूएई में सभी टीमों ने खेला अपना पहला मैच, जानिए अंकतालिक में टीमों का क्रम - आईपीएल की अंकतालिका

आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले से यूएई के अबुधाबी स्टेडियम में इस सीजन का आगाज हुआ था. जिसके बाद से अब तक कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं और सभी टीमों ने अपने पहले मुकाबले खेल लिए हैं. आगे जानिए इस सीजन में अभी तक हुए मैचों के नतीजों के आधार पर कौन सी टीम अंकतालिक में शीर्ष पर है और कौन सी टीम सबसे नीचे.

Indian Premier League
Indian Premier League

By

Published : Sep 24, 2020, 3:32 AM IST

Updated : Sep 24, 2020, 3:46 AM IST

हैदराबाद : आईपीएल 2020 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर लीग का विजयी आगाज किया था. इसके अगले ही मैच में दर्शकों को सुपर ओवर भी देखने को मिला, जोकि दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में खेला गया था. वहीं इस सीजन में सबसे आखिर में अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने खेला जिसमें उसे 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.

अभी तक हुए मैचों के नतीजे ( आईपीएल 2020)

आईपीएल में अभी तक खेले गए मुकाबलों के नतीजे कुछ इस प्रकार हैं-

  • पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया था.
  • दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराया.
  • तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने 10 रन से हराया.
  • चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन से हराया.
  • पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 49 रन से जीत दर्ज की.

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 में चेन्नई और मुबंई ही दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने 23 सितंबर तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों ही टीमों को एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि अंकतालिका में चेन्नई पांचवें नंबर पर है जबकि मुंबई इंडियंस अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण पहले स्थान पर कायम है.

आईपीएल का ट्वीट, अकंतालिका ( आईपीएल 2020)

अभी तक हुए मुकाबले के नतीजों के आधार पर अकंतालिका में मौजूद टीमों का क्रम

  • पहला स्थान - मुंबई इंडियंस
  • दूसरा स्थान- राजस्थान रॉयल्स
  • तीसरा स्थान- रॉयल चैलजर्स बैंगलोर
  • चौथा स्थान- दिल्ली कैपिटल्स
  • पांचवां स्थान-चेन्नई सुपर किंग्स
  • छठा स्थान -किंग्स इलेवन पंजाब
  • सातवां स्थान-सनराइजर्स हैदराबाद
  • आठवां स्थान- कोलकाता नाइट राइडर्स
Last Updated : Sep 24, 2020, 3:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details