दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पिछले कुछ दिन सपने देखने जैसे : शार्दुल ठाकुर - इंग्लैंड का भारत दौरा

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने कोई सपना देख्रा हो. ठाकुर इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़े हैं.

fast bowler Shardul Thakur
fast bowler Shardul Thakur

By

Published : Jan 28, 2021, 2:40 PM IST

चेन्नई: 29 वर्षीय ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट में 69 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिए थे. उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती.

भारतीय टीम के खिलाड़ी

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने टीम से जुड़ने के बाद ट्विटर पर कहा, "वापस घर लौटने के बाद से ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई सपना देखा हो. लोगों ने जो अपना प्यार और आशीर्वाद दिखाया है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद. अब अगली सीरीज के लिए चेन्नई में वापस टीम के साथ."

दो टीमों के खिलाड़ी वर्तमान में क्वारंटीन प्रोटोकॉल के हिस्से के रूप में एक जैव बुलबुले में होटल लीला पैलेस में रह रहे हैं और कोविड -19 के परीक्षण से गुजरना होगा.

ये भी पढ़ें- चेन्नई पहुंचे सभी इंग्लैंड प्लेयर्स का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव

भारत 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा. पहला टेस्ट 5-9 फरवरी तक चेन्नई में होगा. अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद में होंगे. टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details