दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: मलिंगा की गेंदबाजी की तारीफों के पुल बांधते दिखे कप्तान दिमुथ, कहा- वो लेजेंड हैं - eng vs sl

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा,"लसिथ मलिंगा लेजेंड हैं. उनको पता है कि उनको क्या करना है. मुझे लगता है कि वो जो भी करते हैं वो बेस्ट करते हैं."

dimuth

By

Published : Jun 22, 2019, 8:22 AM IST

लीड्स : हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मैच में लसिथ मलिंका की घातक बल्लेबाजी के कारण श्रीलंका ने इंग्लैंड को विश्व कप 2019 के 27वें मैच में 20 रन से हराया. इस मैच में लसिथ मलिंगा ने चार विकेट चटकाए थे. मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने उनकी तारीफों के पुल बांधे.

देखिए वीडियो
हाल ही में लसिथ मलिंगा की मदर इन लॉ के निधन के बाद इतने शानदार फॉर्म में लौटे हैं. इस बात पर करुणारत्ने ने कहा,"वो लेजेंड हैं. उनको पता है कि उनको क्या करना है. मुझे लगता है कि वो जो भी करते हैं वो बेस्ट करते हैं. इसलिए मैंने कहा था कि अगर अगर वे घर जा कर वापस आना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने वो किया और दोबारा वापस आए और दूसरे खिलाड़ियों को एक अच्छा एक्सांपल दिया."उन्होंने मलिंगा के लिए आगे कहा,"वे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं. वो अच्छा काम कर रहे हैं. वे ही नहीं बल्कि धनंजय डी सिल्वा भी अच्छा काम कर रहे हैं."
लसिथ मलिंगा
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली थी. कप्तान करुणारत्ने ने कहा,"जब एंजेलो फॉर्म में होते हैं तब उनको अपनी भूमिका पता होती है. मुझे लगता है कि वो एक अच्छे फिनिशर हैं. उन्होंने अच्छा खेला. उन्होंने मिडल ऑर्डर में अच्छा किया और टीम को बड़ा योगदान दिया. जब दोनों ओपनर्स जल्द आउट हो गए तब मिडल ऑर्डर ने पारी बेहतरीन तरीके से संभाली."

ABOUT THE AUTHOR

...view details