हैदराबाद: श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके मलिंगा अब किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
बताते चलें कि, बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया था. मलिंगा आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अम्बानी ने मलिंगा के संन्यास की पुष्टि की. उन्होंने साथ ही कहा कि अब मलिंगा अगले पांच सालों तक मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण पर ध्यान देंगे.
2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले लसिथ मलिंगा ने इस टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई की ओर से ही खेले. 2018 में ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन साल 2019 में टीम फ्रैंचाइजी ने एक बार फिर से मलिंगा को 2 करोड़ में खरिदकर अपने साथ जोड़ लिया था.
सैमसन बने राजस्थान के नए कप्तान, सामने आई रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 122 मैच खेले और 19.79 की औसत के साथ 170 विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 5/13 का रहा. मुंबई इंडियंस को 2013, 2015, 2017 और 2019 के आईपीएल जीताने में उनका बहुत बड़ा हाथ रहा था.