पल्लेकेले : श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को पहला विकेट लेते ही टी-20 प्रारूप में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में ये कारनामा कर दिखाया. इतना ही नहीं, ये कीर्तिमान हासिल करने के तुरंत बाद ही उन्होंने इतिहास रचा. उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के टॉप ऑर्डर का सफाया करते हुए चार गेंदों पर चार विकेट चटका दिए.
वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली हैट्रिक बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में अप्रैल 2017 में ली थी. आपतो बता दें कि मलिंगा की इस हैट्रिक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम पांच हैट्रिक हो गई है जो दुनिया के किसी भी गेंदबाजों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.