दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैट्रिक मैन लसिथ मलिंगा ने लगाई टी-20 रैंकिंग में लंबी छलांग - लसिथ मलिंगा

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में लसिथ मलिंगा ने हैट्रिक ली थी. जिसके बाद वे आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में 20 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 21वें नंबर पर पहुंच गए है.

MALINGA

By

Published : Sep 7, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:05 PM IST

पालेकेले :न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक सहित चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में 20 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 21वें नंबर पर पहुंच गए है.

मलिंगा इससे पहले वनडे में भी चार गेंदों पर लगातार चार विकेट ले चुके हैं. अब वो टी-20 और वनडे में चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

लसिथ मलिंगा
मलिंगा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में चार ओवर में एक मेडन सहित छह रन देकर पांच विकेट चटकाए.उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 37 रनों से करारी शिकस्त दी. मलिंगा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- Watch : गाली देते दर्शक का डेविड वॉर्नर ने यूं बंद करवाया मुंह, वीडियो हुआ वायरल

टी-20 रैंकिंग में मलिंगा के अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान शीर्ष पर बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर छह पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव आठवें पायदान पर बरकरार है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details