नई दिल्ली : विराट कोहली ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में शुरू किया था. कोहली ने धोनी से 2014 में टेस्ट टीम की कप्तानी की और फिर जनवरी 2017 में सीमित ओवरों की कप्तानी भी उन्हें की जिम्मे आई. कोहली ने कहा है कि धोनी का उन पर ध्यान देना और रणनीतिक चर्चा करना उनके कप्तान बनने में काफी सहायक रहा है.
कोहली ने टेस्ट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "कप्तान बनने के बारे में तो मैंने कभी सोचा भी नहीं था." कोहली ने कहा कि वो मैच के दौरान हमेशा धोनी से रणनीतिक चर्चा करते रहते थे.