दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नवम्बर तक के लिए स्थगित हुआ लंका प्रीमियर लीग -

आईपीएल की तर्ज पर श्रीलंका में इसी महीने से शुरु होने वाली लंका प्रीमियर लीग नवंबर में आयोजित की जाएगी. लंका लीग को नवम्बर में कराए जाने से इसका आईपीएल से टकराव टल गया है, जिसकी शुरुआत 19 सितम्बर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होनी है.

Lanka Premier League
Lanka Premier League

By

Published : Aug 12, 2020, 7:13 AM IST

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले सत्र को स्थगित कर दिया.

देश में कोविड-19 के बढ़ते मामले के कारण विदेश से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से 14 दिन के क्वांरटाइन के दौर से गुजरना पड़ रहा है.

सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिलने की स्थिति में इस टी20 लीग को 28 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के लिए 14 दिनों तक क्वांरटाइन पर रहना बड़ा मुद्दा बन गया.

लंका प्रीमियर लीग

एसएलसी अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने बताया, ''हमने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चर्चा की. देश में प्रवेश करने वाले किसी व्यक्ति के लिए 14 दिन की क्वांरटाइन अवधि अनिवार्य है. इसलिए अगस्त के अंत में टूर्नामेंट का आयोजन करना मुश्किल है.''

आईपीएल की तर्ज पर श्रीलंका में इसी महीने से शुरु होने वाली लंका प्रीमियर लीग नवंबर में आयोजित की जाएगी. लंका लीग को नवम्बर में कराए जाने से इसका आईपीएल से टकराव टल गया है, जिसकी शुरुआत 19 सितम्बर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होनी है.

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

शम्मी सिल्वा ने टी20 लीगों में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को इसमें शामिल करने का संकेत देते हुए कहा, ''हम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद नवंबर के मध्य में इस टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे. संभव हुआ तो तब लीग का आयोजन होगा.''

एलपीएल में पांच टीमों के बीच 23 मुकाबले खेले जाने थे, जिसका फाइनल 20 सितंबर को प्रस्तावित था. रिपोर्ट के मुताबिक कुल 93 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने इसमें भाग लेने के लिए हामी भरी थी. श्रीलंका के लसित मलिंगा और इसुरु उदाना का आईपीएल में अनुबंध है.

श्रीलंका क्रिकेट

संभव है कि इस टूर्नामेंट को नवंबर तक टालने का फैसला आईपीएल के साथ टकराव के कारण भी लिया गया हो. श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, “स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक के बाद स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.” एलपीएल में कोलंबो, कैंडी, गाले, दांबुला और जाफना शहरों की फ्रैंचाइजी हिस्सा लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details