कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी पूर्व प्रेमिका हमिजा मुख्तर ने उनपर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. अब लाहौर की कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि एफआईआर दर्ज करें. इस शिकायत के मुताबिक, बाबर ने हमिजा का यौन शोषण किया, जबरदस्ती उसका गर्भपात करवाया और शादी का वादा कर के धोखा दिया.
सेशन कोर्ट के जज नोमान मोहम्मद नईम ने नसीराबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ को कहा है कि बाबर के खिलाफ मामल दर्ज करें और दोनों पक्ष के वकील सामने आएं और अपनी अपनी बात रखें. सबूत के तौर पर पीड़िता ने मेडिकल डॉक्यूमेंट्स पेश किए हैं. जज का कहना है कि ये आरोप गंभीर हैं और इसकी जांच होनी चाहिए.
बाद में हमीजा ने कहा है कि नसीराबाद पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इससे पहले एडिशनल सेशंस जज आबिद रजा ने आदेश दिया था कि बाबर अब हमीजा को तंग न करें.