दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लाहौर कोर्ट ने पुलिस को दिए बाबर आजम के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश - HAMIZA BABAR

सेशन कोर्ट के जज नोमान मोहम्मद नईम ने नसीराबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ को कहा है कि बाबर के खिलाफ मामल दर्ज करें और दोनों पक्ष के वकील सामने आएं और अपनी अपनी बात रखें.

बाबर आजम
बाबर आजम

By

Published : Jan 15, 2021, 9:28 AM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी पूर्व प्रेमिका हमिजा मुख्तर ने उनपर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. अब लाहौर की कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि एफआईआर दर्ज करें. इस शिकायत के मुताबिक, बाबर ने हमिजा का यौन शोषण किया, जबरदस्ती उसका गर्भपात करवाया और शादी का वादा कर के धोखा दिया.

सेशन कोर्ट के जज नोमान मोहम्मद नईम ने नसीराबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ को कहा है कि बाबर के खिलाफ मामल दर्ज करें और दोनों पक्ष के वकील सामने आएं और अपनी अपनी बात रखें. सबूत के तौर पर पीड़िता ने मेडिकल डॉक्यूमेंट्स पेश किए हैं. जज का कहना है कि ये आरोप गंभीर हैं और इसकी जांच होनी चाहिए.

बाद में हमीजा ने कहा है कि नसीराबाद पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इससे पहले एडिशनल सेशंस जज आबिद रजा ने आदेश दिया था कि बाबर अब हमीजा को तंग न करें.

आपको बता दें कि हमीजा का कहना है कि उनके पास केस वापस लेने के लिए कॉल आ रहे हैं. उन्होंने कहा था कि नसीराबाद पुलिस स्टेशन में जब वो एफआईआर करवाने गई थीं तब बाबर ने उनको ऐसा करने से रोका था.

यह भी पढ़ें- कंगारू टीम ने नाथन लायन को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, खेल रहे हैं अपना 100वां टेस्ट मैच

बाबर हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे, हालांकि वहां उन्होंने थंब इंजरी के कारण एक भी मैच नहीं खेला. पाकिस्तान की टीम टी-20 सीरीज 1-2 से हारी और टेस्ट सीरीज में 2-0 से वाइटवॉश हो गई. फिलहाल बाबर साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारियों में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details