हैदराबाद: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि युवा खिलाड़ियों की अनुपस्थिति चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2020 खिताब से दूर रख सकती है.
आईपीएल इतिहास में चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तीन बार इस खिताब को अपने नाम किया है. सीएसके ने न केवल तीन बार आईपीएल खिताब जीता है, बल्कि वह आईपीएल इतिहास की अकेली ऐसी टीम है जो हर बार प्लेऑफ में पहुंची है. चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में ट्रॉफी जीती थी.
हालांकि टीम को इसबार काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं. पहले तो खिलाड़ियों और स्टाफ के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की वजह से टीम का क्वॉरेंटाइन पीरियड बढ़ा दिया गया. इसके बाद उनके अनुभवी खिलाड़ियों (सुरेश रैना और हरभजन सिंह) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से नाम वापस ले लिया.
सीएसके के खिताब जीतने के संभावनाओं पर गवास्कर ने कहा कि सुरेश रैना और हरभजन सिंह की अनुपस्थिति की कीमत टीम को चुकानी पड़ सकती है.
उन्होंने कहा, ''सुरेश रैना और हरभजन सिंह की अनुपस्थिति एक बड़ा शून्य पैदा करेगी. इन दिग्गजों को रिप्लेस करना आसान नहीं होगा. युवा खिलाड़ी इस मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं.''