दिल्ली

delhi

लाबुशेन का उभर कर आना बेहतरीन : मैक्डोनाल्ड

By

Published : Apr 20, 2020, 8:23 AM IST

एंड्रयू मैक्डोनाल्ड बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस स्तर पर वो बल्लेबाजी कर रहा है वो पहले कभी नहीं देखी.

assistant coach Andrew McDonald
assistant coach Andrew McDonald

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा है कि लाबुशेन जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय पटल पर उभर कर आए हैं वो अविश्वसनीय है.

इसे देखना शानदार है

मार्नश लाबुशेन

लाबुशेन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 896 रन बनाए थे.

मैक्डोनाल्ड ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, "मेरे लिए असल हैरानी की बात लाबुशेन का नंबर-3 पर आकर बेहतरीन सफलता हासिल करना है. इसे देखना शानदार है. मैंने राज्य स्तर पर उनके खिलाफ में कोचिंग की है, लेकिन जिस स्तर पर वो बल्लेबाजी कर रहा है वो पहले कभी नहीं देखी."

वो उस विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे

मैक्डोनाल्ड ने लाबुशेन को काफी करीब से देखा है. वो विक्टोरियों में मुख्य कोच रहते लाबुशेन को देख चुके हैं.

बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन

उन्होंने कहा, "वो वनडे में भी मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो स्पिन के अच्छे बल्लेबाज हैं. इसलिए 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि वो उस टीम का हिस्सा होंगे." 25 वर्षीय इस खिलाड़ी का नाम 2019 आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड के लिए चुना गया. उन्होंने विजडन द्वारा हाल ही में फाइव क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर के लिए भी चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details