दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

काइल जैमीसन को मिला भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम, पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुए शामिल -  काइल जैमीसन

तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने साल के शुरू में भारत के खिलाफ अपने शानदार टेस्ट पदार्पण की बदौलत न्यूजीलैंड के 2020-21 सत्र के लिये अनुबंधित खिलाड़ियों में जगह हासिल की. स्पिनर एजाज पटेल और दक्षिण अफ्रीका में जन्में डेवन कॉनवे को भी अनुबंध दिया गया है.

Kyle Jamison
Kyle Jamison

By

Published : May 15, 2020, 7:47 PM IST

वेलिंगटन:न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 2020-21 सीजन के लिए अपने 20 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें गैर अनुभवी बल्लेबाज डेवन कॉनवे, तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल को पहली बार इसमें शामिल किया गया है.

इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कॉलिन मुनरो, जीत रावल और टॉड एस्ले केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर रखा गया है.

जैमीसन टीम के अहम खिलाड़ी होंगे. उनके अलावा कॉनवे और लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल को भी पहली बार केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट

जैमीसन ने इसी साल भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे में पदार्पण किया था और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. वहीं, पटेल का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड शानदार रहा है. पिछले 18 महीने में घर से बाहर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

28 वर्षीय कॉनवे 2017 में दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड में बस गए थे और वह अगस्त के बाद से टीम के लिए खेलने के योग्य हो जाएंगे.

चयन मैनेजर गाविन लार्सन ने मीडिया को दिये बयान में कहा, "काइल ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और 25 साल की उम्र में वह निश्चित रूप से हमारा भविष्य हैं."

काइल जैमीसन

कॉनवे को तीन साल देश में बिताने के अनिवार्य नियम से पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर दिया है क्योंकि मुख्य कोच गेविन लार्सन को लगता है कि उनकी शानदार फॉर्म को नजरअंदाज करना मुश्किल है.

यह 28 वर्षीय बल्लेबाज हालांकि अगस्त तक टीम में चयन की पात्रता हासिल नहीं कर पाएगा लेकिन वह न्यूजीलैंड के 20 अनुबंधित क्रिकेटरों में शामिल तीन नए खिलाड़ियों में से एक है.

जैमीसन और पटेल को भी एलीट वर्ग में रखा गया है. कॉलिन मुनरो और जीत रावल को सूची से बाहर कर दिया गया है जबकि टॉड एस्टल ने जनवरी में संन्यास ले लिया था.

डेवन कॉनवे

बायें हाथ के बल्लेबाज कॉनवे 2017 में न्यूजीलैंड में बस गए थे और तब से उन्होंने तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर रहे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर जब वह टीम में चयन की पात्रता हासिल करेंगे तो फिर टेस्ट सलामी बल्लेबाज रावल और सीमित ओवरों के बल्लेबाज मुनरो के लिए जगह नहीं बचेगी.

लार्सन ने कहा, "डेवन की पिछले दो सत्र से तीनों प्रारूपों में शानदार फार्म को नजरअंदाज करना मुश्किल था. वह बल्लेबाजी में बहुत अच्छा विकल्प है."

न्यूजीलैंड के अनुबंधित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, जेम्स नीशाम, अजाज पटेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, केन विलियमसन, विल यंग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details