मोहाली :किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेले जा रहे मैच में पंजाब ने बैंगलुरू को 174 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीत कर आरसीबी ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था. पंजाब ने 20 ओवर्स में चार विकेट खो कर 173 रन बनाए.
पंजाब की ओर से आज क्रिस गेल सुपरहिट खेल दिखाने में कामयाब रहे. उन्होंने 99 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली. वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 18 रन ही बनाए. मयंक अग्रवाल भी 15 रन बना कर पेवेलियन लौटे थे. सरफराज खान ने भी 13 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली. सैम करन ने तीन गेंदों का सामना कर केवल एक रन बनाया. मनदीप सिंह ने 18 रनों की नाबाद पारी खेली.
सैम करन, विराट कोहली और मोईन अली वहीं बैंगलुरू की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 54 रन देकर एक विकेट लिया. युजवेंद्र चहल ने भी चार ओवर में 33 रन दिए और दो विकेट झटक लिए. मोईन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर्स में 19 रन देकर एक एक विकेट गिराया.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
पंजाब :रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मंदीप सिंह सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, और मुरुगन अश्विन.
बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, पवन नेगी, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी.