दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KXIP vs KKR : आखिरी गेंद तक लड़ी टीम पंजाब के कप्तान हार से हुए हताश, बोले- मेरे पास कोई जवाब नहीं - KXIP vs KKR latest news

पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा, "जिस तरह की परिस्थितियां हमारे सामने बनी वो हम सबने देखा. अब हमें अगले सात मैचों में कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है. हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है.

केएल राहुल
केएल राहुल

By

Published : Oct 10, 2020, 8:21 PM IST

अबु धाबी :किंग्स इलेवन पंजाब को आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में एक बार फिर से हार झेलनी पड़ी. कोलकाता द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य को एक समय 114 रन पर एक विकेट गंवा कर खेल रही पंजाब पा नहीं सकी. 7 मैचों में छठी हार के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि उनके पास इस हार का कोई जवाब नहीं है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

राहुल ने कहा, "जिस तरह की परिस्थितियां हमारे सामने बनी वो हम सबने देखा. अब हमें अगले सात मैचों में कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है. हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है. ये एक ताजा पिच थी इसलिए हमें नहीं पता था कि अच्छी लाइन और लेंथ क्या हैं. हालांकि हमारे गेंदबाज काफी अच्छे रहे. अर्शदीप यंग टैलेंट हैं. लेकिन अभी भी हमें बीच के ओवरों में विकेट निकालने पर ध्यान देना होगा."

केएल राहुल

यह भी पढ़ें- IPL 2020 KXIP vs KKR : नाइट्स ने फहराया जीत का परचम, पंजाब को 2 रनों से हराया

राहुल ने कहा, "वैसे गेंदबाजों ने हमारे लिए वास्तव में अच्छी मेहनत की. खास तौर पर जिस तरह डैथ ओवरों में हमारा प्रदर्शन रहा है, ये काफी अच्छा रहता है. मत सोचो कि हम पीछा करने में किसी भी स्तर पर संतुष्ट थे. खेल जीतने के बाद ही आप संतुष्ट होते हैं. खेल के अंत में, हम विकेट खोते रहे, जिस कारण हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details