हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी जब भी होती है तो क्रिकेट जगत के बड़े नाम हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार भी आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, ग्लैन मैक्सवेल के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी नीलामी के बाद सुर्खियों में हैं. एक ओर फ्रेंचाइजियों ने जहां विदेशी खिलाड़ियों के लिए बटुए से पैसे निकालने में कमी नहीं की तो वहीं भारत के युवा भी नजरअंदाज नहीं किए गए.
सभी फ्रैंचाइजियों ने 140 करोड़ खर्चकर 62 खिलाड़ी ही खरीदे इसमें 29 विदेशी खिलाड़ी रहे. किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 ऑल-राउंडर समेत 9 खिलाड़ियों को खरीदा.
पंजाब ने सबसे ज्यादा बोली ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल पर लगाई. मैक्सवेल इस नीलामी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. पंजाब ने हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल के लिए खूब जद्दोजहद की. अंत मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में अपने नाम किया. मैक्सवेल दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए.
कॉटरेल-जोर्डन को भी पंजाब ने खरीदा
अपने आर्मी सैल्यूट के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल आईपीए में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पदार्पण करेंगे, बाएं हाथ के इस गेंदबाज के लिए पंजाब ने गुरुवार को जारी नीलामी में 8.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पंजाब के अलावा दिल्ली कैपिटल्स भी उनके लिए बोली लगा रही थी, लेकिन पंजाब बाजी मार ले गई. वहीं जोर्डन भी इस साल पंजाब की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें पंजाब ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा.
कई युवा खिलाड़ियों पर भी लगाया दांव
पजांब ने नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर भी बोली लगाई. बीते सीजनों में हैदराबाद के लिए खेलने वाले दीपक हुड्डा के लिए पंजाब ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. तेज गेंदबाज ईशान पोरेल को भी पंजाब ने अपने साथ उनकी बेस प्राइस 20 लाख में जोड़ा है. पंजाब ने ही युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के लिए दो करोड़ खर्च किए हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब के पास कुल 42.70 करोड़ रुपये का बजट था. उसने अपने 25 खिलाड़ी पूरे कर लिए हैं लेकिन अब भी उसके पास 16.50 करोड़ रुपये बचे हैं.
के एल राहुल बने पंजाब के कप्तान