दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 Auction: किंग्स इलेवन पंजाब ने 9 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, देखिए पूरी लिस्ट - ग्लैन मैक्सवेल

सभी फ्रैंचाइजियों ने 140 करोड़ खर्चकर 62 खिलाड़ी ही खरीदे इसमें 29 विदेशी खिलाड़ी रहे. किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 ऑल-राउंडर समेत 9 खिलाड़ियों को खरीदा.

IPL 2020 Auction
IPL 2020 Auction

By

Published : Dec 20, 2019, 8:35 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 7:18 AM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी जब भी होती है तो क्रिकेट जगत के बड़े नाम हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार भी आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, ग्लैन मैक्सवेल के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी नीलामी के बाद सुर्खियों में हैं. एक ओर फ्रेंचाइजियों ने जहां विदेशी खिलाड़ियों के लिए बटुए से पैसे निकालने में कमी नहीं की तो वहीं भारत के युवा भी नजरअंदाज नहीं किए गए.

के एल राहुल

सभी फ्रैंचाइजियों ने 140 करोड़ खर्चकर 62 खिलाड़ी ही खरीदे इसमें 29 विदेशी खिलाड़ी रहे. किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 ऑल-राउंडर समेत 9 खिलाड़ियों को खरीदा.

पंजाब ने सबसे ज्यादा बोली ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल पर लगाई. मैक्सवेल इस नीलामी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. पंजाब ने हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल के लिए खूब जद्दोजहद की. अंत मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में अपने नाम किया. मैक्सवेल दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए.

कॉटरेल-जोर्डन को भी पंजाब ने खरीदा

अपने आर्मी सैल्यूट के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल आईपीए में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पदार्पण करेंगे, बाएं हाथ के इस गेंदबाज के लिए पंजाब ने गुरुवार को जारी नीलामी में 8.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पंजाब के अलावा दिल्ली कैपिटल्स भी उनके लिए बोली लगा रही थी, लेकिन पंजाब बाजी मार ले गई. वहीं जोर्डन भी इस साल पंजाब की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें पंजाब ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा.

कई युवा खिलाड़ियों पर भी लगाया दांव

पजांब ने नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर भी बोली लगाई. बीते सीजनों में हैदराबाद के लिए खेलने वाले दीपक हुड्डा के लिए पंजाब ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. तेज गेंदबाज ईशान पोरेल को भी पंजाब ने अपने साथ उनकी बेस प्राइस 20 लाख में जोड़ा है. पंजाब ने ही युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के लिए दो करोड़ खर्च किए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

किंग्स इलेवन पंजाब के पास कुल 42.70 करोड़ रुपये का बजट था. उसने अपने 25 खिलाड़ी पूरे कर लिए हैं लेकिन अब भी उसके पास 16.50 करोड़ रुपये बचे हैं.

के एल राहुल बने पंजाब के कप्तान

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के 13 वें सीजन के लिए स्टार ओपनर केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया है.

पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने कहा,"आने वाले सीजन के लिए राहुल को कप्तान बनाते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने बहुत कुछ सहा है और बहुत स्ट्रॉन्ग हो कर वापसी किया हैं. उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. अब आप उनकी बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी भी देख सकेंगे."

आईपीएल में पंजाब की टीम के प्रदर्शन पर नजर डाले तो अबतक खेले गए 12 सीजन में सिर्फ दो बार ही वह टॉप की चार टीमों में जगह बना पाई है. आईपीएल के पहले सीजन में पंजाब की सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं साल 2014 में यह फ्रेंचाइजी फाइनल तक सफर तय किया था लेकिन रोमांचक मुकाबले में केकेआर के हाथों हार कर उसका यह सफर उपविजेता के रूप में समाप्त हुआ.

वहीं साल 2014 के बाद के बाद से टीम के प्रदर्शन में निरंतर गिरावट ही देखने को मिला है और हर बार उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. ऐसे में इस नए सीजन में टीम नई टीम और नई उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरेगी.

आईपीएल 2020 की नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी

ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, शेलडन कॉटरेल, क्रिस जॉर्डन, दीपक हुड्डा, इशान पोरेल, तेजिंदर सिंह, सिमरन सिंह और रवि विशनोई

ट्रेड के द्वार टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी

जगदीश सुचित और कृष्णप्पा गौतम

रिटेन किए गए खिलाड़ी

सरफराज खान, निकोलस पूरन, मुर्गन अश्विन, मुजीब-उर-रहमान, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, लोकेश राहुल, करुण नायर, हरप्रीत बरार, हार्डस विलजॉन, दर्शन नालकंडे, क्रिस गेल, अक्षदीप सिंह

Last Updated : Dec 21, 2019, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details