हैदराबाद :भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कोविड-19 के कारण इस बार भारत में इस लीग का आयोजन न हो कर यूएई में करवाया जा रह है. लीग शुरू होने से पहले शमी ने शमी ने अपनी बेटी बेबो याद किया जो उनकी पत्नी हसीन जहां के साथ रहती है.
शमी ने कहा है कि वे अपनी बेटी को बहुत याद करते हैं. वे पूरे लॉकडाउन में एक बार भी उससे नहीं मिले हैं. शमी ने कहा, "मैं उससे लॉकडाउन के बीच नहीं मिल सका. वो बहुत जल्दी बड़ी हो रही है. मैं उसको बहुत याद करता हूं."
शमी ने पूरे लॉकडाउन में अपने फार्महाउस पर प्रैक्टिस की थी और उन्होंने गुरुवार को प्रैक्टिस मैच के बाद कहा कि हर कोई अपनी लय वापस पा रहा है.
मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर उन्होंने कहा, "हमें क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है. हर किसी की खुशी वैसी थी जैसा कि चॉकलेट की दुकान में बच्चों की होती है. गुरुवार को हमारा एक अभ्यास मैच था, मैंने किसी परेशानी का सामना नहीं किया. हर कोई लय में लौट रहा है. मुझे ज्यादा अंतर महसूस नहीं हुआ. इस दौरान बेटी आइरा की बात आने पर शमी भावुक हो गए. उनकी बेटी अपनी मां और शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां के साथ रहती है. उन्होंने कहा, "मैं लॉकडाउन में उससे नहीं मिल पाया. वो तेजी से बड़ी हो रही है. मुझे उसकी कमी महसूस होती है."
पिछले सत्र में टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे आर अश्विन के दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुडऩे के कारण शमी की जिम्मेदारी बढ़ेगी और वो इस चुनौती के लिए तैयार है. भारत के लिए 49 टेस्ट, 77 एकदिवसीय और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले इस गेंदबाज ने कहा, "मैं हमेशा अपनी भूमिका निभाने और अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं. मैं स्थिति के अनुसार गेंदबाजी करूंगा. जाहिर तौर पर टीम का प्रमुख गेंदबाज होने के नाते, मेरी जिम्मेदारी अहम विकेट चटकाकर टीम को बड़ी राहत दिलाने की होगी."