दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Reports: इस दिन प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब का नया नाम और लोगो आएगा सामने - kXIP new logo

स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब की ये फ्रेंचाइजी 17 फरवरी को अपने नए लोगो और नए नाम का खुलासा करेगी.

kXIP
kXIP

By

Published : Feb 11, 2021, 1:24 PM IST

चंडीगढ़ :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्रीति जिंटा की फ्रेचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है. 13 सालों के आईपीएल के इतिहास में एक भी ट्रॉफी न जीतने वाली टीमों में एक नाम पंजाब का भी है. वे अब आईपीएल 2021 के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए उनके बारे में खबर आ रही है कि टीम अब अपना नया लोगो और नया नाम रखने वाली है.

केएल राहुल के नेतृत्व वाली इस टीम का आईपीएल 2020 काफी रोमांचक रहा था. टीम की खराब शुरुआत हुई लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और मैच के साथ-साथ फैंस के दिल भी जीते. हालांकि टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी. अब टीम के थिंक टैंक ने सोचा है कि आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले वे कुछ अहम फैसले लेंगे.

स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब की ये फ्रेंचाइजी 17 फरवरी को अपने नए लोगो और नए नाम का खुलासा करेगी.

मिनी ऑक्शन की बात करें तो पंजाब के पास 53.2 रुपयों का पर्स है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और विंडीज के पेसर शेल्डन कॉट्रेल को रिलीज कर दिया था. कॉट्रेल को उन्होंने 8.5 रुपयों में खरीदा था और मैक्सवेल पर उन्होंने 10.75 रुपये खर्च किए थे.

यह भी पढ़ें- Champions League: चोटिल हुए नेमार... बार्सिलोना के खिलाफ खेलना मुश्किल

पंजाब ने इनके अलावा कृष्णप्पा गौतम, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशम, हार्डस विल्जोइन और करुण नायर को भी बाहर कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details