दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE : IPL में चमके रवि बिश्नोई ने केएल राहुल को बताया 'कूल कैप्टन', जानिए टीम इंडिया में डेब्यू को लेकर क्या कहा

अंडर-19 विश्व कप 2020 के दम पर आईपीएल में जगह बना चुके रवि बिश्नोई ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है. वे किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे हैं और एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा रहे हैं.

रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई

By

Published : Oct 23, 2020, 8:04 AM IST

रवि बिश्नोई का एक्सक्लूजिव इंटरव्यू

हैदराबाद :आईपीएल 2020 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए स्टार गेंदबाज बन चुके स्पिनर रवि बिश्नोई ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है. इस खास बातचीत में उन्होंने लेजेंड खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूप शेयर करने से लेकर केएल राहुल किस तरह के कप्तान हैं, इस बारे में बात की.

अंडर-19 विश्व कप 2020 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रवि ने कहा, "अंडर-19 में एक ग्रुप था और हम सब एक दूसरे को जानते थे, दोस्त थे. वहां से लेकर पंजाब का ड्रेसिंग रूप शेयर करना क्रिस गेल, राहुल भैया (केएल राहुल) सब लेजेंड हैं गेम में. बहुत अच्छा लग रहा है उनके साथ ड्रेसिंग रूप शेयर करना. ये सपना होता है सबका कि आईपीएल खेलना, ऐसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना तो बहुत अच्छा लग रहा है."

रवि बिश्नोई

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने के बारे में कहा, "अनिल सर मेरे आइडल रहे हैं तो उनके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव है, बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. बॉस (क्रिस गेल) जो टी-20 के बादशाह हैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना बहुत अच्छा लग रहा है."

इस आईपीएल सीजन में किस लेगस्पिनर ने प्रभावित किया है, इस पर रवि ने कहा कि युजवेंद्र चहल और राशिद खान बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है क्योंकि जो राशिद खान की स्किल्स हैं चहल का जो माइंटसेट है, दोनों से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.

रवि बिश्नोई

अंडर-19 के हीरो बनने के बाद फैंस की उम्मीदों बढ़ीं, इस कारण किसी प्रकार का दबाव महसूस होता है? इस पर बिश्नोई ने कहा, "प्रेशर है, वो अलग है क्योंकि ये लीग बहुत बड़ी है साथ ही उत्साहित भी हूं कि इसमें खेलने का मौका मिला है. तो लगता है कि अच्छा करें और टीम को जिताने की कोशिश करें. मेरे साथ भी वही था, मैं नर्वस भी था और उत्साहित भी था."

आईपीएल करियर का पहला विकेट ऋषभ पंत को आउट कर के हासिल किया, इसके बारे में बात कर रवि ने कहा, "बहुत अच्छा अनुभव था क्योंकि वो स्पिन के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं तो उनको आउट कर के अच्छा लगा क्योंकि जिस तरह की गेंद मैं डालना चाह रहा था वो मैंने डाली और वो आउट हुए."

खाली स्टेडियम में आईपीएल खेलने के अनुभव के बारे में रवि ने कहा, "फैंस होते हैं तो आपका उत्साह बढ़ाते हैं तो अच्छा लगता है. लेकिन अभी महामारी चल रही है उसके आगे हम कुछ नहीं कर सकते. यही चाहता हूं कि जल्द से जल्द खत्म हो और फैंस ग्राउंड पर आ सकें मैच देखने के लिए."

रवि बिश्नोई और केएल राहुल

केएल राहुल की कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा, "बहुत अच्छी कप्तानी कर रहे हैं क्योंकि वो विकेटकीपिंग भी करते हैं तो पीछे से वो सब कुछ देखते रहते हैं. एक विकेटकीपर बहुत अच्छा कप्तान हो सकता है, इसके अलावा वो बहुत कूल हैं, अपने गेंदबाज को पूरी छूट देते हैं कि जो गेंद डालनी है डालो. खुद की फील्डिंग सेट कर सकते हैं. एक गेंदबाज को यही चाहिए होता है, अगर कप्तान आपको बैक कर रहा हो और आपको छूट होती है तो अच्छा लगता है जब वो खुल कर गेंद डाल सकता है. जूनियर्स को बहुत बैक करते हैं."

रवि बिश्नोई

टीम इंडिया में जगह बनाने के बारे में उन्होंने कहा, "कोई फिक्स टाइम नहीं होता है, मैं उस प्रोसेस पर ध्यान दूंगा, जब भी मुझे मौका मिले मैं उसके लिए तैयार रहूं. परिणाम को न सोचते हुए मैं जो भी काम करता हूं उस पर ध्यान दूं तो अच्छा रहेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details