दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'जो घरेलू क्रिकेट में करता हूं वही कर रहा हूं' - वेस्टइंडीज दौरा

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच कै बाद भारत के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने कहा है कि बल्ले से अच्छा करने के बाद जो आत्मविश्वास मिला था वो काम आया. क्रुणाल पांड्या को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Kurnal Pandya

By

Published : Aug 5, 2019, 11:27 AM IST

लॉडरहिल (फ्लोरिडा) : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने कहा है कि वे राष्ट्रीय टीम में भी वही रोल निभा रहे हैं जो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी टीमों के लिए करते आ रहे हैं. क्रुणाल ने भारतीय पारी के दौरान आखिर के 13 गेंदों पर दो शानदार छक्कों की मदद से 20 रन बनाए. साथ ही 3.3 ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट भी लिए. इन दो विकेटों में खतरनाक दिख रहे रोवमैन पावेल का विकेट भी शामिल है.

क्रुणाल पांड्या मैन ऑफ द मैच चुने गए

मैच के बाद क्रुणाल ने कहा, 'हमारे लिए ये दो मैच अच्छे रहे. अमेरिका में खेलने का अलग अनुभव रहा. मैं जो रोल राष्ट्रीय टीम के लिए निभा रहा हूं वही रोल मैं आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में निभाता हूं.'

बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, 'जब आप नंबर छह और सात पर बल्लेबाजी करते हैं तो कई बार आप अच्छा कर पाते हैं कई बार नहीं. आज मैं भाग्यशाली था कि वो दो अच्छे शॉट्स लग गए. मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश हूं. बल्ले से अच्छा करने के बाद जो आत्मविश्वास मिला था वो काम आया.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details