दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुंबले अब तक के भारत के सबसे बड़े मैच विजेता हैं : गौतम गंभीर - Gautam Gambhir on Kumble

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर ने अनिल कुंबले के बारे में कहा, "वे अबतक के भारत के सबसे बड़े मैच विजेता हैं! लीजेंड!"

Gautam Gambhir and Anil Kumble
Gautam Gambhir and Anil Kumble

By

Published : Feb 7, 2021, 4:05 PM IST

नई दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर ने दिग्गज अनिल कुंबले को भारत का सबसे बड़ा मैच विजेता बताया. आज के दिन साल 1999 में भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाए थे.

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में गंभीर ने जवाब दिया, "अब तक का भारत का सबसे बड़ा मैच विजेता! लीजेंड!"

7 फरवरी, 1999 को अनिल कुंबले टेस्ट मैच की एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए.

उन्होंने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में दो मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी, जिसे अब दिल्ली में अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के रूप में जाना जाता है.

दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहली पारी में 252 रनों का स्कोर बनाया था और पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 172 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. दूसरी पारी में भारत ने एस रमेश (96) सौरव गांगुली (नाबाद 62) रनों की बदौलत पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य रखा.

पाकिस्तान के लिए शाहीद अफरीदी और सईद अनवर ने पहले विकेट लिए 101 रनों की साझेदारी की. इसके बाद अफरीदी 25वें ओवर में 41 रनों पर आउट हो गए. पाकिस्तान की टीम 128 रन तक अपने छह विकेट गंवा चुकी थी और अब तक सभी विकेट कुंबले के खाते में गए थे.

10 विकेट लेने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते अनिल कुंबले

कुंबले ने इसके बाद आगे भी विकेट लेना जारी रखा और उन्होंने पाकिस्तान के अंतिम विकेट वसीम अकरम को आउट करके एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कुंबले ने 26.3 ओवर में 74 रन देकर पाकिस्तान के सभी 10 विकेट अपने नाम किए और भारत को 212 रनों से शानदार जीत दिला दी.

बता दें कि कुंबले ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 619 विकेट अपने नाम किए है.

कुंबले वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details